मुंबई: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) एक बार फिर से $700 billion डॉलर के पार चला गया है। जी हां, बीते 12 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भी इसमें 4.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जबकि अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ ही रहा है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 5 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 4.03 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी।
कहां पहुंच गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 12 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.698 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $4.038 billion की बढ़ोतरी हुई थी। अब अपना भंडार बढ़ कर $702.966 billion का हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में हुई खूब बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में खूब बढ़ोतरी हुई है। 12 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $2.12 billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $587.014 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ाइस समय दुनिया के लगभग सभी देश सोने की खूब खरीदारी कर रहा है। अपने यहां भी ऐसा हुआ है। तभी तो बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में एफसीए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 12 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार में $2.120 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $3.53 billion की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 92.419 billion का हो गया है।
एसडीआर भी बढ़ारिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में वृद्धि हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 32 Million डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर 18.773 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी 9 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर $4.760 Billion का हो गया है।
कहां पहुंच गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 12 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.698 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $4.038 billion की बढ़ोतरी हुई थी। अब अपना भंडार बढ़ कर $702.966 billion का हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में हुई खूब बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में खूब बढ़ोतरी हुई है। 12 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $2.12 billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $587.014 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ाइस समय दुनिया के लगभग सभी देश सोने की खूब खरीदारी कर रहा है। अपने यहां भी ऐसा हुआ है। तभी तो बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में एफसीए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 12 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार में $2.120 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $3.53 billion की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 92.419 billion का हो गया है।
एसडीआर भी बढ़ारिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में वृद्धि हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 32 Million डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर 18.773 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी 9 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर $4.760 Billion का हो गया है।
You may also like
Rajasthan: गहलोत का निशाना, पानी मांगेने पर युवक के तोड़ दिए पैर, 25 से ज्यादा फ्रैक्चर,भाजपा विधायक का नाम लेकर...
थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत, जांच शुरु
दीपिका पादुकोण की शिक्षा: क्या ग्लैमर की दुनिया में पढ़ाई की अहमियत कम है?
तारकिशोर प्रसाद ने सीमांचल में बीजेपी की चुनौतियों पर चर्चा की
गुजरात रैली में पीएम मोदी का संदेश: आत्मनिर्भरता ही देश की ताकत