कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक विवाह समारोह के दौरान भोजन करने के बाद 43 बच्चों समेत 51 लोग बीमार हो गए। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसमा गांव में विवाह के दौरान भोजन करने के बाद 51 लोग बीमार हो गए। इनमें 14 बालिकाएं, 23 बालक, 11 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पहरीपारा के ग्रामीण गुरुवार को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में ग्रामीणों ने जब भोजन किया और कुछ देर बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।अधिकारियों ने बताया कि बीमार ग्रामीणों को कोरबा जिला मुख्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉक्टर गोपाल कंवर ने बताया कि 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनका इलाज जारी है। सभी की स्थिति सामान्य है। दूषित भोजन खाने से हुए बीमारकंवर ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि विवाह के दौरान भोजन करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है। उनके अनुसार, आशंका है कि विषाक्त भोजन के कारण ग्रामीण बीमार हुए हैं लेकिन जांच के बाद ही असली वजह पता चल सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बीमार ग्रामीणों से पूछताछ की है। गांव वालों को खाने में मिली थी बूंदीकोरबा में अमित कुमार सारथी की शादी थी। कार्यक्रम गुरुवार को एक दिन का था। पहाड़ी पारा में गांव के लोग भी इसमें शामिल हुए थे। सभी को पॉलिथीन में पैक किया हुआ बूंदी दिया गया था जिसे खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी। रात 12 बजे के बाद मरीजों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हुई। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों ने बताया कि एक के बाद एक लगातार मरीज आते रहे। अस्पताल में विशेष टीम ने मरीजों का इलाज शुरू किया। जहां 3 बच्चों की हालत गंभीर थी, लेकिन अब उन पर भी नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति है।
You may also like
जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद किया, राजकोट में रुका
Ather Rizta's Success Pushes Brand to 15% Market Share in Q4 FY2025 Ahead of IPO Launch
पहलगाम आतंकी हमला भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, एकजुट होकर आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफलः राहुल गांधी
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, DA बकाया राशि पर स्पष्टता
दुष्कर्म के आरोपित सिपाही की कुर्क होगी सम्पत्ति, कराई गई मुनादी