अगली ख़बर
Newszop

IPO calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ मारेंगे एंट्री, कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा, पैसा कमाने के लिए पैसा रखें तैयार

Send Push
नई दिल्ली: अगले हफ्ते भारत के प्राइमरी मार्केट में रौनक लौटने वाली है। पिछले हफ्ते कोई बड़ा आईपीओ नहीं आया था, लेकिन अब तीन नए पब्लिक इश्यू आ रहे हैं। इनकी कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन आईपीओ में ओर्कला इंडिया लिमिटेड (Orkla India Ltd), गेम चेंजर्स टैक्सफैब (Game Changers Texfab) और जयेश लॉजिस्टिक्स (Jayesh Logistics) शामिल हैं।

ये इश्यू मेनबोर्ड और एसएमई दोनों सेगमेंट में आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यह नई हलचल नवंबर में आईपीओ की भीड़ का संकेत दे सकती है, खासकर तब जब शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है और निवेशकों की नए इश्यू में दिलचस्पी फिर से बढ़ रही है। अगर आप आईपीओ में निवेश करके पैसा कमाने में दिलचस्पी रखते हैं तो इन आईपीओ में निवेश के लिए पैसा तैयार रखें।


1. Orkla India Ltdमेन बोर्ड से ओर्कला इंडिया लिमिटेड (Orkla India Ltd) का आईपीओ 1668 करोड़ रुपये का है। यह नॉर्वे की बड़ी फूड और कंज्यूमर गुड्स कंपनी Orkla ASA की भारतीय शाखा है। यह कंपनी MTR Foods, Eastern Condiments और Rasoi Magic जैसे जाने-माने ब्रांड्स के लिए जानी जाती है। यह एक प्योर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू है। यानी इसमें कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे। यह आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर की कीमत 695 से 730 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई है।


कंपनी की भारतीय पैकेज्ड फूड और मसालों के बाजार में अच्छी पकड़ है। यह आईपीओ हाल के दिनों में आए टेक और इंडस्ट्रियल सेक्टर के इश्यू के बाद कंज्यूमर स्टेपल्स (रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें) में निवेशकों की रुचि को परखेगा। Orkla India के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 फीसदी से ज्यादा है।


2. Game Changers Texfabटेक्सटाइल बनाने वाली कंपनी Game Changers Texfab अपना 54.84 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 28 अक्टूबर को खोलेगी और 30 अक्टूबर को बंद करेगी। शेयर की कीमत 96 से 102 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई है। यह इश्यू BSE SME पर लिस्ट होगा। यह कंपनी गुजरात में कपड़े के व्यापार और प्रोसेसिंग का काम करती है। इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल (रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसा) और कैपिटल एक्सपेंडिचर (पूंजीगत खर्च) के लिए करेगी।


3. Jayesh Logisticsलॉजिस्टिक्स सेवाएं देने वाली कंपनी Jayesh Logistics अपना 28.63 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 अक्टूबर को खोलेगी और 29 अक्टूबर को बंद करेगी। शेयर की कीमत 116 ls 122 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई है। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। यह कंपनी पूरे भारत में औद्योगिक ग्राहकों को ट्रांसपोर्ट, वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है। इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें