विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर खुशियों का माहौल है। कटरीना मां बन गई हैं और विक्की पापा। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। कटरीना के ससुर शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने दादा बनने पर खुशी का इजहार किया है। इतनी खुशियां देने के लिए भगवान का खूब आभार जताया है।
शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शुक्रिया रब दा। कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए। जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनके आशीर्वाद के सामने कम पड़ रहा है।'
कटरीना कैफ के ससुर का पोस्ट
'सबसे जूनियर कौशल पर भगवान की मेहरबानी...'
वो आगे लिखते हैं, 'भगवान पहले भी और हमेशा से दयालु रहा है। भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत आभार महसूस कर रहे हैं। दादा बनने पर बहुत बहुत खुश हूं। भगवान सभी का भला करे। रब राखा।' शाम को पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन है। राहुल देव ने लिखा, 'बहुत बधाई शाम जी। भगवान हमेशा भला करे।'
7 नवंबर को गूंजी बेटे की किलकारी
मालूम हो कि एक दिन पहले 7 नवंबर 2025 को कटरीना और विक्की ने ज्वॉइंट सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बेटे के जन्म की खुशखबरी सुनाई। रणवीर सिंह से लेकर राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने उन्हें बधाई दी थी।
सितंबर में दी थी गुड न्यूज
'विकैट' ने 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। ये पहला मौका था, जब कटरीना ने बेबी बंप की झलक दिखाई थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हम अपनी लाइफ के सबसे बेस्ट चैप्टर को खुशी से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं।'
शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शुक्रिया रब दा। कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए। जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनके आशीर्वाद के सामने कम पड़ रहा है।'
कटरीना कैफ के ससुर का पोस्ट
'सबसे जूनियर कौशल पर भगवान की मेहरबानी...'
वो आगे लिखते हैं, 'भगवान पहले भी और हमेशा से दयालु रहा है। भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत आभार महसूस कर रहे हैं। दादा बनने पर बहुत बहुत खुश हूं। भगवान सभी का भला करे। रब राखा।' शाम को पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन है। राहुल देव ने लिखा, 'बहुत बधाई शाम जी। भगवान हमेशा भला करे।'
7 नवंबर को गूंजी बेटे की किलकारी
मालूम हो कि एक दिन पहले 7 नवंबर 2025 को कटरीना और विक्की ने ज्वॉइंट सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बेटे के जन्म की खुशखबरी सुनाई। रणवीर सिंह से लेकर राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने उन्हें बधाई दी थी।
सितंबर में दी थी गुड न्यूज
'विकैट' ने 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। ये पहला मौका था, जब कटरीना ने बेबी बंप की झलक दिखाई थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हम अपनी लाइफ के सबसे बेस्ट चैप्टर को खुशी से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं।'
You may also like

शिमला-मनाली नहीं! राजगढ़, इंदौर और भोपाल देश के टॉप-10 ठंडे शहरों में, पचमढ़ी से दोगुनी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल

झाड़ग्राम में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

13.2 क्विंटल गांजा के साथ पकड़े गए व्यक्ति की जमानत खारिज

नीति आयोग ने बेंगलुरु में आयोजित की 'उपचारित अपशिष्ट जल के दोबारा उपयोग' पर राष्ट्रीय कार्यशाला, साझा मानक नीति और जल सुरक्षा पर बनी सहमति

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न




