नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे और T20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर युवा बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को पहली बार ODI टीम में जगह मिली है। 29 साल के रेनशॉ को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ उन्हें अपना वनडे डेब्यू करने का गोल्डन चांस मिलेगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर से खेला जाएगा।
रेनशॉ का लिस्ट-ए और हालिया प्रदर्शन
मैट रेनशॉ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से कप्तानी करते हुए बेहतरीन फॉर्म दिखाया। उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ तीन पारियों में क्रमश 80, 106 और 62 रन की पारियां खेलीं, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें इनाम दिया है। लिस्ट-ए में उनके रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो, रेनशॉ ने 76 लिस्ट-ए मुकाबलों में 41.13 की औसत से 2756 रन बनाए हैं, जो उनकी 50 ओवरों के फॉर्मेट में निरंतरता को दर्शाता है।
टेस्ट और फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
भले ही रेनशॉ को अब ODI में मौका मिला है, लेकिन वह मुख्य रूप से एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने 14 टेस्ट मुकाबलों में 29.31 की औसत से 645 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 126 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उनका औसत 37.28 का रहा है, जिसमें उन्होंने 7,681 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेली जाएगी। इस टीम में रेनशॉ के साथ-साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी नवंबर 2024 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है। यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया भी इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम को ऑस्ट्रेलिया भेज रही है।
रेनशॉ का लिस्ट-ए और हालिया प्रदर्शन
मैट रेनशॉ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से कप्तानी करते हुए बेहतरीन फॉर्म दिखाया। उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ तीन पारियों में क्रमश 80, 106 और 62 रन की पारियां खेलीं, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें इनाम दिया है। लिस्ट-ए में उनके रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो, रेनशॉ ने 76 लिस्ट-ए मुकाबलों में 41.13 की औसत से 2756 रन बनाए हैं, जो उनकी 50 ओवरों के फॉर्मेट में निरंतरता को दर्शाता है।
टेस्ट और फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
भले ही रेनशॉ को अब ODI में मौका मिला है, लेकिन वह मुख्य रूप से एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने 14 टेस्ट मुकाबलों में 29.31 की औसत से 645 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 126 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उनका औसत 37.28 का रहा है, जिसमें उन्होंने 7,681 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेली जाएगी। इस टीम में रेनशॉ के साथ-साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी नवंबर 2024 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है। यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया भी इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम को ऑस्ट्रेलिया भेज रही है।
You may also like
'AI मास्टर' बनेंगे दिल्ली सरकारी स्कूल के टीचर्स, फेज-1 की ट्रेनिंग 8 अक्टूबर से, जानिए इसमें क्या-क्या होगा?
बरेली हिंसा में पीड़ित लोग हो रहे परेशान: दिलीप पांडेय
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय: मदन राठौड़
बिहार: तेजस्वी यादव से मिले भाकपा महासचिव डी राजा, कहा- महागठबंधन की जीत होगी
'थामा' की रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना ने बताया, 'बचपन में 'विक्रम बेताल' का फैन था'