रियाद: सऊदी अरब पर कुदरत का कहर बरपने वाला है। इसकी चेतावनी सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा विभाग ने दी है। इस चेतावनी में सऊदी में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि मंगलवार तक देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सऊदी में बाढ़ और बारिश असामान्य घटना है, जो पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। इसे ग्लोबल वार्मिंग का असर माना जा रहा है। सऊदी अरब ने क्या जानकारी दीसऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा गुरुवार देर रात जारी किए गए परामर्श में निदेशालय ने कहा कि मक्का में मध्यम से भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है। रियाद में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण-पश्चिम में नजरान में हल्की बारिश हो सकती है। मदीना, अल-बहा, असीर, जज़ान, मध्य कासिम, हेल और उत्तरी सीमा और पूर्वी प्रांत के पश्चिमी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की चेतावनीनागरिक सुरक्षा परामर्श में कहा गया है, "निवासियों को आवश्यक सावधानी बरतने, बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से बचने और विभिन्न मीडिया चैनलों के माध्यम से साझा किए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।" इससे पहले भी सऊदी अरब लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करता रहा है। कुछ दिनों पहले ही मक्का और मदीना में जोरदार बारिश हुई थी। इस कारण देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।
You may also like
नागालैंड के शैक्षणिक अनुभव से संवरेगी यूपी की शिक्षा प्रणाली
VIDEO: रन लेते वक्त बल्लेबाज़ की जेब से गिरा मोबाइल, काउंटी क्रिकेट में दिखा गज़ब का नज़ारा
नोएडा प्राधिकरण करेगा एक्सप्रेसवे पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत, जल निगम से किया 22 साल पुराना करार खत्म
पलगाम हमला: हिमांशी नरवाल की ट्रोलिंग पर क्यों उठ रहे सवाल, महिला आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान
TVS Sport Gets New ES+ Variant: Priced at ₹60,881, Offers Enhanced Styling and Features