अगली ख़बर
Newszop

Friday Box Office: 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 4 दिन में ही लहरा दिया विजय पताका, जानिए Kantara Chapter 1 का हाल

Send Push
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक-ड्रामा फिल्‍म 'एक दीवाने की दीवानियत' Gen Z दर्शकों की नई फेरवरेट बनकर उभरी है। दिवाली के एक दिन बाद 'थामा' के साथ बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज इस फिल्‍म ने तगड़े कंपीटिशन के बावजूद झुकने से इनकार कर दिया। हां, यह जरूर है कि आयुष्‍मान खुराना और रश्‍म‍िका मंदाना की फिल्‍म कमाई में इससे बहुत आगे है, लेकिन यह भी सच है कि ओपनिंग डे के बाद से ही 'थामा' का बिजनस लगातार गिरता जा रहा है। जबकि 'एक दीवाने की दीवानियत' ने उसके मुकाबले अपनी पकड़ मबजूत बना रखी है। दूसरी ओर, ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी 'कांतारा चैप्‍टर 1' का असर भी अब धीमा पड़ने लगा है।

मिलाप जावेरी के डायरेक्‍शन में बनी ' एक दीवाने की दीवानियत' ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। फिल्‍म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसने 4 दिनों में ही अपनी लागत वसूल ली है और 3.25 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमा लिया है। हालांकि, वीकडेज के कारण इसकी कमाई भी गिरी है, लेकिन शुक्रवार को जहां 'थामा' की कमाई में -22.69% की कमी आई है, वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' का कारोबार -8.33% गिरा है।


'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 4

sacnilk के मुताबिक, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्‍म ने चौथे दिन शुक्रवार को देश में 5.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 6 करोड़ रुपये कमाए थे। मंगलवार को ओपनिंग डे पर जहां 9 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, वहीं बुधवार को 7.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इस तरह चार दिनों में 'एक दीवाने की दीवानियत' ने देश में 28.25 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

'कांतारा चैप्‍टर 1' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 23
दूसरी ओर, ऋषभ शेट्टी की ब्‍लॉकबस्‍टर ' कांतारा चैप्टर 1' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साल की दूसरी बड़ी सफलता बनकर उभरी है। यह फिल्‍म अपने चौथे हफ्ते में है और अभी भी करोड़ों का कारोबार जारी है। पहले दो हफ्तों में इसने टिकट खिड़कियों पर धमाल मचा दिया। तीसरे हफ्ते में इसे दिवाली के त्योहारी सीजन का फायदा मिला। लेकिन अब असर कम होने लगा है। रिलीज के 23वें दिन शुक्रवार को 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने देश में सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 3.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें सबसे अध‍िक 1.81 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। जबकि मूल भाषा कन्‍नड़ में 72 लाख का कारोबार हुआ है।


'कांतारा चैप्‍टर 1' तोड़ेगी 'छावा' का रिकॉर्ड
'कांतारा चैप्‍टर 1' ने 23 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 567.16 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। आगे वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में पूरी उम्‍मीद है कि चौथे हफ्ते में यह फिल्‍म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसके पास विक्‍की कौशल की 'छावा' (601.54 करोड़) को पछाड़कर साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्‍म बनने का मौका होगा। 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने अकेले हिंदी डब वर्जन से 194.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि मूल भाषा कन्‍नड़ से इसने 23 दिनों में 182.67 करोड़ रुपये कमाए हैं।

वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ क्‍लब के करीब पहुंचीं 'कांतारा चैप्‍टर 1'
वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में भी 'कांतारा चैप्‍टर 1' की निगाहें अब 800 करोड़ क्‍लब पर है। 125 करोड़ के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी, रुक्‍म‍िणी वसंत और गुलशन देवैया की इस फिल्‍म ने 23 दिनों में विदेशी बाजार में 109.50 करोड़ का ग्रॉस बिजनस किया है। जबकि देश और विदेश मिलाकर कुल 784.34 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कर लिया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें