Next Story
Newszop

DME पर पलटी फॉर्च्युनर हटाने पहुंचे पेट्रोलिंग अफसर की हादसे में मौत, NHAI के कर्मचारी हुए घायल

Send Push
गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर क्षेत्र में पलटी हुई फॉर्च्युनर गाड़ी को रास्ते से हटाने पहुंची एनएचएआई टीम के रूट पैट्रोलिंग ऑफिसर को एक मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने मालवाहक गाड़ी को हिट किया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक भी जख्मी हो गए। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।एक्सप्रेसवे पर विजयनगर क्षेत्र में राहुल विहार अंडरपास के ऊपर फॉर्च्युनर कार पलटी हुई थी। माना जा रहा है कि कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर पलटी थी। वहां कोई मौजूद नहीं था। कैमरे देखकर पैट्रोलिंग कर रही एनएचएआई की टीम मौके पर रास्ते से कार हटाने के लिए पहुंची। टीम में आरपीओ पवन कुमार, सहकर्मी राजू व अंकुश थे। कार को क्रेन व हाइड्रा की मदद से हटवाने के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहा छोटा मालवाहक वाहन जैसे ही रेस्क्यू पॉइंट पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलटी हुई फॉर्च्युनर पर चढ़ गया। वहां आरपीओ पवन कुमार उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, स्कॉर्पियो कार सवार सचिन, अक्षय, देवांश घायल हो गए, जिन्हें छिजारसी कट के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पवन के भाई जय प्रकाश ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पवन बलिया के बसंतपुर के सुखपुरा के रहने वाले थे। फॉर्च्युनर के मालिक का पता नहीं चलाहादसे के बाद फॉर्च्युनर कार सवार मौके पर नहीं मिले। वहीं, मालवाहक वाहन के चालक का भी कुछ नहीं पता चला। हादसा रविवार सुबह तड़के हुआ। पुलिस दिन भर में फॉर्च्युनर कार सवारों के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाई। मालवाहक वाहन चालक के बारे में भी पुलिस को कुछ पता नहीं चला। हादसे में तीनों क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में हैं।एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। फॉर्च्युनर कैसे पलटी इसके लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। वहीं फॉर्च्युनर और मालवाहक वाहन के चालकों के बारे में जानकारी की जा रही है। अन्य घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now