सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। कानपुर में सोमवार को एक कुत्ता 90 फिट गहरे कुएं में जा गिरा। उसकी जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को आने में देरी होते हुए देख क्षेत्र का शख्स अपनी जान जोखिम में डाल कर कुएं में उतर गया और कुत्ते को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लाया। नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज बाजार में मंदिर के पास लगभग 90 फिट गहरा कुआं है। कुआं अतिप्राचीन और सूखा है। क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार यादव ने बताया कि शिव मंदिर के पास 90 फिट गहरा कुआं है। शिव मंदिर के अभिषेक का दूध और जल इसी कुएं में जाता है। इस कुएं में किसी को कूड़ा और अन्य सामग्री फेंकने की अनुमति नहीं है। कुएं में दलदल मंदिर के अभिषेक का जल जाने की वजह से कुएं में दलदल बन गया है। सोमवार को जब कुत्ता कुएं में गिरा तो स्थानीय लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने देखा कि वह फड़फड़ा रहा था। कुछ देर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन सूचना के बाद भी दमकल की टीम समय पर नहीं पहुंची। जान जोखिम में डालकर कुत्ते को बाहर निकाला नवाबगंज बाजार निवासी रामसेवक बग्गड़ (51) कुत्ते की जान बचाने के लिए कुएं में उतारने को तैयार हो गए। उनसे कहा गया कि जहरीली गैस से आपकी जान जा सकती है। लेकिन वह नहीं माने। रस्सी के सहारे नीचे उतरे और कुत्ते को बचाकर कुएं से बाहर ले आए। लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद ही कुत्ते को रेस्क्यू किया जा सका।
You may also like
भारत के फॉरेन एक्सचेंज बाजार का टर्नओवर दोगुना होकर 60 अरब डॉलर हुआ
साई किशोर को सिर्फ एक ओवर देने का जीटी का फैसला समझ से परे : अंबाती रायडू
खीर को हेल्दी बनाने के लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब
पान के पत्ते से दूर करें कान का दर्द, जानिए ये भी हैं फायदे
ब्रह्मांड की उत्पत्ति का रहस्य: बिग बैंग सिद्धांत की गहराई में जाएं!