बंदे ने बताया कि कैसे उसके मकान मालिक ने उसका डेढ़ लाख रुपये का डिपॉजिट अब तक नहीं लौटाया, जिसे उसने अपनी पहली सैलरी से दिया था। ऐसे में अब उसे यह बात काफी इमोशनल कर रही है कि उसके पैसे फंसे हुए है। रेडिट यूजर के सहायता मांगने पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने भी जमकर अपने विचार पेश किए। जिसमें से कुछ लोग उसे पुलिस कंप्लेन करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
मेरा डिपॉजिट नहीं दिया…
बेंगलुरु के r/bangalore रेडिट पेज पर @KarmaReturns247 नाम के यूजर ने ‘बेंगलुरु के मकान मालिक ने डिपॉजिट ‘जमा राशि’ वापस नहीं किया’ के टाइटल के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। जिस पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शख्स ने लिखा कि मैं अपने दोस्त के साथ 2BHK फ्लैट में रह रहा था। हमने दो साल पहले मकान मालिक को 1,50,000 डिपॉजिट के तौर पर दिया था। अब हम घर खाली कर रहे हैं और उसने कहा है कि जब नया किराएदार आएगा और डिपॉजिट देगा तो वह पैसे वापस कर देगा।
अब वो फोन नहीं उठा रहा...इसलिए हमने इंतजार किया। लेकिन अब वह फोन नहीं उठा रहा है और कोई जवाब भी नहीं दे रहा है। ऐसा लगता है कि नए किराएदार ने भी उसे 120000 का पेमेंट किया है। यूजर ने लिखा कि अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना है? मैं जीवन में इस तरह के हालातों में नहीं पड़ा हूं और अब इसके लिए बुरा महसूस कर रहा हूं।
Bangalore landlord hasn't returned depositरेडिट पोस्ट के अंत में यूजर ने लिखा कि वह डिपॉजिट मेरे पहली महीने की सैलरी थी जो मैंने कभी कमाया था। इसलिए यह थोड़ा भावनात्मक है। यूजर ने अंत में लोगों से सलाह भी मांगी है। इस रेडिट पोस्ट को अब तक साढ़े 600 के करीब अप्स और 130+ कमेंट्स मिले हैं।
by u/KarmaReturns247 in bangalore
पुलिस कंप्लेंट कर दो!

मकान मालिक के डिपॉजिट न लौटाने वाली बात को लेकर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- पास के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराओ। उससे पहले उसे मैसेज कर दो कि अगर उसने 24 घंटे में पैसे नहीं चुकाए तो तुम पुलिस के पास जाओगे।
दूसरे ने कहा कि पहला रूल तो यह है कि डिपॉजिट मिलने से पहले कभी भी चाबी न दें। यह आपकी प्रॉब्लम नहीं है कि उसने आपके द्वारा दी गई डिपॉजिट का इस्तेमाल कर लिया।
You may also like
साइलेंट किलर ये हैं 3 सफेद चीजें, इन्हें अवॉइड करे या कम खाए‹ ⤙
BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Prediction: मेहदी हसन मिराज को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Maruti Baleno Premium Hatchback: Petrol and CNG Options, Price, Mileage, and Features Explained
IPL में घटिया प्रदर्शन के बाद भी, Maldives में मौज काट रही है पूरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, 99% लोग नहीं जानते सही कारण. जानें वजह‹ ⤙