Next Story
Newszop

दुबई में 62,000 रुपये किराए में मिल रहा है ऐसा कमरा, वायरल पोस्ट देख यूजर बोले- मेरी बालकनी इससे बड़ी है!

Send Push
दुबई का नाम सुनते ही आंखों के सामने चमचमाती इमारतें और आलीशान जिंदगी घूमने लगती है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि यहां सबकुछ बड़ा और शानदार ही मिलेगा, तो यह मामला आपके होश उड़ा देगा! हाल ही में दुबई मरीना से रियल एस्टेट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 'पार्टिशन विथ बालकनी' यानी एक छोटे से हिस्से को किराए पर देने का ऐलान किया गया है। कीमत? सुनकर दिल बैठ जाएगा! जी हां, पूरे 2,700 दिरहम यानी 62,000 रुपये महीने का किराया!

अब आप सोच रहे होंगे कि इतने पैसे में शानदार कमरा या कम से कम एक स्टूडियो अपार्टमेंट तो मिलेगा ही। लेकिन जनाब, यहां तो कहानी ही कुछ और है। स्पेस ऐसा कि सिर्फ एक सिंगल बेड, एक टेबल और एक छोटी सी अलमारी फिट हो पाए। हां हां... बोले तो शुरू होते ही, खत्म।
ये कमरा है या तिजोरी? यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @neson.services से 15 अप्रैल को पोस्ट किया गया था, जिसने पब्लिक का ध्यान खींचा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया - दुबई के मरीना में बालकोनी के साथ रेडी-टू-मूव पार्टिशन किराए के लिए उपलब्ध है। यह सिर्फ महिलाओं के लिए है, जिसका किराया 2700 दिरहम और डिपॉजिट 500 दिरहम है।​
​इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक सके। एक यूजर ने लिखा - ये कमरा है या तिजोरी? दूसरे ने कहा- मेरी बालकनी इससे बड़ी है! इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे तो इस पोस्ट से ही क्लॉस्ट्रोफोबिया हो गया। तो एक ने कमेंट किया - मुंबई वालों के लिए तो ये भी स्वर्ग है।
क्या है पार्टिशन विथ बालकनी? image

दुबई में 'पार्टिशन' का मतलब होता है - किसी फ्लैट या विला के बड़े हिस्से को लकड़ी, शीशे या पर्दे से बांटकर छोटा-सा अलग कोना बना देना। न दरवाजा, न दीवारें, न प्राइवेसी। बस एक छोटा-सा अपना कोना। और कीमत? पूरी एक कमरे के बराबर! बता दें कि इस इंस्टाग्राम पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 700 हजार लाइक्स और 1 लाख 76 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।

Loving Newspoint? Download the app now