Next Story
Newszop

पाकिस्तान का PSL ऐसे कमा रहा IPL से ज्यादा पैसे! शख्स ने वीडियो में समझाया पूरा गणित तो लोग दंग रह गए

Send Push
इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं, जिनको IPL फ्रेंचाइजी द्वारा महंगे दामों में खरीदा जाता है। यह एक फेमस टूर्नामेंट बन चुका है, जिसके चलते विदेशों के खिलाड़ी भी इसमें खेलना काफी पसंद करते हैं। वहीं पाकिस्तान का PSL न ही इतना महंगा है और न ही इसमें विदेशी खिलाड़ियों की इतनी रुचि होती है। लेकिन फिर भी कुछ विदेशी खिलाड़ी वहां भी हिस्सा लेते हैं।

ऐसे में एक शख्स ने वीडियो बनाकर IPL की कमाई के मुकाबले PSL की चोरी से होने वाली कमाई को ज्यादा बता दिया है। बंदे का पूरा गणित समझने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स PSL और पाकिस्तान की जमकर मौज ले रहे हैं। क्योंकि इसकी एक खास वजह पाकिस्तान खुद है, जो अपने टूर्नामेंट को हमेशा IPL से बेहतर दिखाने में लगा रहता है, और इसी में वह मजाक का शिकार हो जाता है।
कैसे हुई ज्यादा कमाई…?इस वीडियो में शख्स कहता है कि ‘भाई IPL से ज्यादा पैसे कमा रहा है PSL, पूछो कैसे?’ आगे बंदा बताता है कि न्यूजीलैंड के प्लेयर डेरिल मिशेल को पाकिस्तान के लाहौर कलंदर ने 1 करोड़ में खरीदा था, और उसकी 1 करोड़ 20 लाख की घड़ी चोरी हो गई। जिससे 20 लाख का सीधा-सीधा प्रॉफिट तो इनकों ये हो गया। वही बंदे ने आगे दावा किया PSL की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर को 3 करोड़ में खरीदा और उनकी गाड़ी चोरी हो गई, जो कम से 4-5 करोड़ की होगी। क्लिप के अंत में शख्स बताता है कि इतना कमाकर डेरिल मिशेल को इन लोगों ने 2 हजार का हेयर ड्रायर पकड़ा दिया है।
​​ Instagram पर इस Reel को @trendwithravi ने पोस्ट करते हुए किया है। जिसे अब तक 57 लाख से अधिक व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
कमेंट सेक्शन में लोग… image

पाकिस्तान के PSL और इंडिया के IPL की तुलना वाली इस मजेदार Reel पर यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- हो सकता है पाकिस्तान की टीम का कोई खिलाड़ी ही रहा हो। दूसरे यूजर ने याद दिलाया कि चैंपिंयंस ट्रॉफी में बवूमा का बैग भी चोरी हुआ था। एक अन्य यूजर ने कहा कि लगता है मैदान पर ही चोर घूम रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now