नई दिल्ली: राजधानी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने वहीं से शुरुआत करने की योजना बनाई है, जहां से 2022 में वह एमसीडी की सत्ता से बाहर हुई थी। अगले एक सवा साल में कूड़े के पहाड़ को खत्म कर बीजेपी कुछ बदलाव कर लोगों को दिखाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी हाउस टैक्स में छूट की सौगात मिल सकती है। इसके अलावा अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी हाउस टैक्स में भारी राहत मिल सकती है।केशवपुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा के अनुसार सत्ता में आने के बाद बीजेपी फिर एक बार वहीं से शुरुआत करेगी, जहां से एमसीडी की सत्ता से बाहर हुई थी। उस दौरान ओखला, भलस्वा और गाजीपुर, इन तीनों जगहों पर लैंडफिल साइट की ऊंचाई खत्म करने का काम चल रहा था। ढाई साल बाद भी तीनों लैंडफिल साइट पर कूड़े की स्थिति कमोबेश वही है। सत्ता में लौटने के बाद इस कूड़े को पहाड़ को खत्म करने की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है। अगले तीन दिनों में तीनों लैंडफिल साइटों की रिपोर्ट एमसीडी अधिकारियों से मांगी गई है। अब तक कितना कूड़ा हटाया गया है और वर्तमान स्थिति क्या है, इसके बारे में उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा हेल्थ सेक्टर भी लोगों से जुड़ा है। एमसीडी के पांच बड़े अस्पताल हैं, जिसे अपग्रेड करने की योजना है। इन अस्पतालों को इस तरह से अपग्रेड किया जाएगा, ताकि लोगों को सभी बीमारियों का इलाज संभव हो सके। उनका आरोप है कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में होते हुए इन अस्पतालों की हालत और भी दयनीय हो गई है। माफ किया जा सकता है लोगों का हाउस टैक्सदिल्ली में जितने भी गांव हैं, उन गांवों में रहने वाले लोगों को हाउस टैक्स में छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा अनधिकृत कॉलोनियों में जिन लोगों के मकान 50 से 100 वर्ग गज में हैं, उन्हें भी हाउस टैक्स के दायरे से बाहर रखने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। जिन लोगों का पिछले 10-12 साल से हाउस टैक्स बकाया है, उनका ब्याज माफ किया जा सकता है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में रहते हुए एमसीडी के 250 वॉर्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी। कुछ जोन में कूड़ा उठाने के लिए ऑटो टिप्पर तक नहीं थे। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद नए ऑटो टिप्पर भी खरीदें जाएंगे, ताकि पूरी दिल्ली में सफाई व्यवस्था को फिर से एक बार पटरी पर लाया जा सके। फंड की अब कोई कमी नहीं होगीसूत्रों का कहना है कि एमसीडी की सत्ता से बाहर होने के ढाई साल बाद बीजेपी मजबूती के साथ सत्ता में लौटी है। ऐसा इसलिए कि अब दिल्ली और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। ऐसे में एमसीडी एरिया में विकास को लेकर अब फंड की कोई कमी नहीं होगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता में होने पर फंड को लेकर जो परिस्थितियां पैदा हो रही थी, वह अब नहीं होने वाली है। ऐसे में बीजेपी ने 2007 से लेकर 2022 तक एमसीडी के 250 वॉर्डों में जितना बेहतर काम किया था, उससे कहीं दोगुनी स्पीड के साथ उससे अधिक बेहतर डिवेलपमेंट वर्क करेगी। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के 1700 से अधिक स्कूलों में जो अपने ही कार्यकर्ताओं को मेंटर लगा रखा है और प्रिंसिपल के ऊपर बैठा दिया है, उन्हें अगले कुछ दिनों में हटाया जाएगा।
You may also like
ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला▫ ⤙
पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित विभूतियों को दी बधाई
अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, बिहार में सीट बंटवारे पर की जून के अंत में बातचीत की पुष्टि
गुरु शिष्य परंपरा की बेमिसाल कथा,सदियों से ये पर्वत सिर झुकाए कर रहा है किसी का इंतजार
प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ ⤙