Next Story
Newszop

शेर भाई... शेर भाई बोलकर ले रहा था मजे, फिर 'शेरू भाई' ने दिखाई ऐसी ताकत कि लड़के की बोलती बंद हो गई!

Send Push
दूर से देखा तो शेर लगा... लेकिन पास जाकर देखा तो निकला कुत्ता!

दरअसल, सड़क पर एक डॉगी टहल रहा था, जिसका हेयरकट कुछ ऐसा था कि पहली नजर में वो किसी शेर से कम नहीं लग रहा था। इसी बीच एक शख्स स्कूटी पर गुजर रहा होता है। जैसे ही उसकी नजर इस 'शेर जैसी शक्ल' वाले डॉगी पर पड़ती है, वो उसके फुल मजे लेने लगता है। बार-बार 'शेर भाई, शेर भाई' कहकर हंसता है और इस पूरे सीन को कैमरे में रिकॉर्ड भी करता रहता है।

शुरुआत में तो डॉगी उसकी ओर देखता तक नहीं, सब कुछ इग्नोर करता हुआ शांति से चलता रहता है। लेकिन एक मोड़ पर जब युवक की मौज की हदें पार हो जाती हैं, तो डॉगी का सब्र जवाब दे देता है। वह पलटकर आता है, गुस्से में भौंकता है और अचानक युवक को काट लेता है। काटते ही बंदा स्कूटी समेत गिर पड़ता है!
वायरल हुआ 'शेर भाई' का वीडियो​ ​यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल @gharkekalesh से 17 मई को पोस्ट किया गया था। कैप्शन में लिखा था- शेर भाई! वहीं वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा था- गहरी कैंट बिष्ट गांव में शेर दिखा! वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। जहां कई यूजर्स ने इसे "पाकिस्तानी शेर" बताया, वहीं कुछ लोगों ने इसे दुखद करार दिया। कई यूजर तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा कि कर्मो का हिसाब तुरंत हो गया। तो एक ने कमेंट किया- शेर भाई से पंगा नहीं। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट में लिखें।

जब शेरू भाई को आ गया गुस्सा! image

इस 16 सेकंड के वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी से जा रहा है। सड़क के किनारे एक दुबला-पतला "शेर" जैसा दिखने वाला जानवर चलता नजर आता है। हालांकि, शख्स समझ जाता है कि वह असली शेर नहीं, बल्कि एक डॉगी है, जिसका हेयरकट कुछ इस तरह से किया गया है कि गर्दन पर लंबे बाल और बाकी शरीर पर ट्रिमिंग की गई है जिससे वह दूर से किसी शेर जैसा ही लगता है।शख्स स्कूटी चलाते हुए इस सीन को कैमरे में रिकॉर्ड करता है और हंसते हुए बार-बार कहता है- शेर भाई, शेर भाई...। उसकी मजाकिया कमेंट से शुरुआत में तो डॉगी बेपरवाह रहता है, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक पलटता है और गुस्से में शख्स पर झपट पड़ता है। कुत्ते का यह हमला इतना तेज होता है कि स्कूटी चला रहा शख्स गिर जाता है और यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now