Next Story
Newszop

Viral Video: जूता चुराई में साली ने मांगे 50 हजार, दूल्हे ने दिए 5 हजार, फिर जो हुआ उसे संभालने पुलिस को आना पड़ा

Send Push
शादी-ब्याह की रस्मों में थोड़ी नोकझोंक तो चलती रहती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूता चुराई की रस्म ने ऐसा बवाल काटा कि पूरा मामला थाने की चौखट तक जा पहुंचा। साली ने जब पैसे मांगे तो दूल्हे ने हाथ खींच लिए, बस फिर क्या था बारातियों की मौज मस्ती बदल गई लाठी-डंडे की भिड़ंत में।
क्या है पूरा मामला? image

देहरादून के चकरौता से मोहम्मद साबिर की बारात बिजनौर के गढ़मलपुर पहुंची थी। सबकुछ मस्त चल रहा था - घोड़ी, बैंड-बाजा, ढोल, नाच-गाना। लेकिन जैसे ही बारी आई जूता चुराई की रस्म की, वहां शुरू हो गई असली 'लड़ाई की कसरत'।साली ने परंपरा निभाते हुए दूल्हे के जूते चुराए और बदले में मांगे सीधे 50 हजार रुपये! दूल्हा भी देसी जुगाड़ू निकला, बोला- 5 हजार रुपये में ही निपटा लो! अब ये बात साली को नागवार गुजरी। बहस छिड़ी, तकरार बढ़ी और फिर क्या - जूता छूटा, लट्ठ उठे!दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को 'भिखारी टाइप' बोल दिया। जवाब में दूल्हे के घरवालों ने भी कह डाला- हमें बेटी नहीं, पैसे चाहिए थे क्या? बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक जा पहुंची। लाठी-डंडे चले, कमरों में बारातियों को बंद कर दिया गया। माहौल ऐसा बन गया जैसे कोई पुराना क्राइम शो शूट हो रहा हो!


दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @hindipatrakar नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दूल्हा पूरी कहानी बता रही है। साथ ही, इस पोस्ट में बताया गया- साली की जूता चुराई का शिकार दुल्हा! बिजनौर में आज देहरादून से दूल्हा साबिर दुल्हन को ब्याहने आया था। साली ने जूता चुराई का नेग ₹50 हजार मांगा। दूल्हे ने मोलतोल के बाद सिर्फ ₹5 हजार रुपए दिए। तभी किसी ने दूल्हे को "भिखारी" कह दिया।​ ​दूल्हे मियां नाराज हो गए। दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया। मान-मनोव्वल से बात नहीं बनी तो दुल्हन के घरवालों ने गुंडे इकट्ठे करके बारात को बंधक बना लिया। दूल्हे मियां के पिताजी, दादाजी, हाजी जी, भाईजान, जीजाजी सब पीटे गए। घंटों बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया। अब दूल्हे मियां थाने में खड़े होकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बयान कर रहे है।
पुलिस आई, मामला शांत हुआकिसी समझदार ने डायल 100 घुमा दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तमाशा शांत कराया और दोनों पक्षों को उठाकर ले गई थाना नजीबाबाद। वहां काफी देर की समझाइश के बाद मामला सुलझा और एक फॉर्मल 'चलो भूल जाओ पुरानी बातों को' टाइप सुलह हो गई।​ ​नजीबाबाद सीओ का कहना है, 'जूता चुराई की रस्म को लेकर गलतफहमी थी, पर अब मामला निपट गया है। कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली।'
इतना पैसा कौन मांगता है भाई? image

शादी हो या रस्म, सबकी इज्जत बनी रहे तो मजा है। नहीं तो ₹50 हजार के जूते में पूरा इमोशनल एटीच्यूड फिसल जाता है! अगर अगली बार आप भी किसी बारात में जूता चुराने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले बजट तय कर लीजिए, वरना पुलिस वाला वीडियो भी वायरल हो सकता है!

Loving Newspoint? Download the app now