Next Story
Newszop

मेहंदी लगा के रखना… DDLJ के आइकोनिक गाने पर किया इतना खूबसूरत डांस, लोग बोले- मोमेंट है भाई मोमेंट है!

Send Push
मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना, लेने तुझे ओ गोरी… बस बस इसके बाद तो आपको पूरा गाना याद आ ही गया होगा कि ये किस फिल्म का है। इंटरनेट पर इसी गाने पर डांस कर रही एक महिला का वीडियो छा गया है, जिसे देखने के बाद लोग अब उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हरे रंग के सूट में इस गाने पर परफॉर्म कर रही महिला यूजर्स का डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

Instagram पर हिमानी थपलियाल नाम से एक्टिव यूजर अपने डांस वीडियोज के लिए जानी जाती है और वे ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर अपने आइकोनिक परफॉर्मेंस से लोगों में पॉपुलर हुई थी। अब एक बार फिर उन्होंने एवरग्रीन फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के फेमस गाने पर डांस किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यूजर्स उनकी अदा और सादगी के फैन हो गए है।
मेहंदी लगा के रखना… image

1995 में रिलीज हुई DDLJ फिल्म के ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने को लता मंगेशकर और उदित नारायण ने आवाज दी थी। यह गाना शायद उस टाइम का सबसे पॉपुलर गाना था, जिसकी लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखी थी, जबकि इसका म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था। इस गाने पर फिल्म के अंदर कई किरदार दिखते है, वह समय काजोल के किरदार की मेहंदी का होता है।

जबकि शाहरुख का किरदार, इस पूरे फंक्शन में नाचता-गाता नजर आता है। खैर, यह तो वह फिल्म थी, जिस पर हिमानी ने डांस किया है, उन्होंने गाने के हर स्टेप्स को बखूबी निभाया है और गाने के मुताबिक ही ड्रेस भी पहना हुआ है। जिसके चलते यूजर्स को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। करीब 39 सेकंड की इस छोटी-सी वीडियो पर खूब व्यूज और कमेंट्स आए हैं।


तारीफ के बांधे पुल… image

कमेंट सेक्शन में लोग हिमानी के डांस पर जमकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग डांस के पीछे चल रही चीजों पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं, वही कई लोग हिमानी के स्टेप्स की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। जबकि ज्यादातर यूजर्स तो इमोजी में रिएक्ट करते ही नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बेहद ही प्यारा डांस किया है और मैं आपकी बड़ी फैन हूं। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत ही ज्यादा प्यारा डांस है।


पीछे देखो पीछे…
​​Instagram पर इस Reel को @hemu_thapliyal ने पोस्ट करते हुए लिखा- पीछे देखो पीछे। वैसे अब तक उनकी इस Reel को 67 लाख बार देखा जा चुका है। जिसे 2 लाख 77 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 900 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now