Next Story
Newszop

फोड़े-फुंसियों को कर देगा दूर, चेहरे पर ला देगा निखार, रुचिता घग का बताया ऐसा असरदार नुस्खा

Send Push
गर्मियां शुरु होते ही सबसे पहले हमारे चेहरे पर असर दिखना शुरू हो जाता है। कभी बार-बार तेल जमा होना, कभी ब्लैकहेड्स तो कभी वाइटहेड्स और यह सब परेशानियां चेहरे पर फोड़े-फुंसियों को बढ़ाती हैं। लेकिन आपका किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना उन्हें या तो और बढ़ा सकता है या फिर ऊपरी तौर पर कम कर सकता है। जब तक किसी समस्या को जड़ से खत्म न किया जाए, वो ठीक नहीं हो सकती है।

इसलिए आज हम आपको कंटेंट क्रिएटर रुचिता घग का बताया एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर कमाल को निखार तो पा सकते हैं। साथ ही ये रेमेडी आपके फेस पर होने वाले एक्ने को ठीक करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा। आइए अब बिना देर किए हम इस फेस मास्क को बनाने का तरीका जानते हैं, ताकि जल्द से जल्द हम अपनी स्किन को ग्लोइंग बना पाएं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ruchita.ghag)
पहले जानें चेहरे पर फोड़े-फुंसी होने का कारण image

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि चेहरे की समस्याएं इतनी बढ़ जाती हैं कि बार-बार एक्ने-पिंपल्स होने लगते हैं। आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब हां ही होगा। इसका कारण ऑयल प्रोडक्शन का बढ़ना, पोर्स का बंद हो जाना, बैक्टीरिया का बढ़ना, सही डाइट न लेना और स्ट्रेस हो सकते हैं। ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप नेचुरल रेमेडी अपनाएं, जो हम आज बताने वाले हैं।


फेस मास्क बनाने के लिए क्या चाहिए? image
  • शहद- 1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच​

नोट- आप चाहें तो बताई गई सामग्री को अपनी जरूरत अनुसार बढ़ा-घटा सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि सब की स्किन एक सी नहीं होती है इसलिए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।


ऐसे तैयार करें फेस मास्क image
  • सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें शहद, बेसन, हल्दी और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब आप कटोरी में रखी इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • एक स्मूथ पेस्ट तैयार करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
  • 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। बचे हुए मास्क को आप हाथों पर भी लगा सकते हैं।
  • समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे पहले ही इस्तेमाल में फेस मास्क का असर दिख रहा है।
  • आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।​

इस फेस मास्क के फायदे image

इस नुस्खे में बेसन और हल्दी का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें से बेसन तो हमारी स्किन को डीप क्लीन करने, डेड स्किन सेल्स को हटाने, दाग-धब्बों को हल्का करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा।

वहीं हल्दी हमारी स्किन के लिए एंटी बैक्टीरियल का काम करती है, जिसकी मदद से न ही चेहरे पर बार-बार एक्ने आते हैं और न ही पस वाली फुंसियां। ये दोनों ही हमारी स्किन के लिए फायदेमंद हैं।


रुचिता घग ने बताया चेहरे पर निखार पाने का नुस्खा​

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे image

शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन से पर होने वाले कील-मुंहासे को कम करने, झुर्रियों ठीक करने और चेहरे पर रेगुलर ग्लो को बनाए रखने में मदद करता है। किसी भी नुस्खे में शहद का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन ड्राई नहीं होती है और छूने में सॉफ्ट लगती है। आप चाहें तो सिर्फ शहद को भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now