Next Story
Newszop

एलेन चौधरी ने छोले-भटूरे बेचने वाले चमकाया चेहरा, आंखों देखे रिजल्ट पर नहीं होगा यकीन

Send Push
जब हमारी स्किन कुछ घंटों के लिए धूप में जाने काली हो जाती है तो फिर उन लोगों का क्या जो दिनभर धूप में पसीना बहाते हैं और एक जगह खड़े रहकर काम करते हैं! आपने देखा होगा कि अलग-अलग तरह की रेहड़ी लगाने वालों के हाथ-पैर टैनिंग और पॉल्यूशन से काले हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंटेंट क्रिएटर एलन चौधरी ने एक एक्सपेरिमेंट किया।

उन्होंने छोले-भटूरे बेचने वाले मोहित नाम के एक लड़के का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि आप देखते रह जाएंगे। कंटेंट क्रिएटर उन्हें अपने घर लाए और पहले उन्होंने लड़के को एक रिफ्रेशिंग और गर्मी भगाने वाली ड्रिंक पिलाई। इसके बाद उन्होंने एक ऐसा फेस पैक बनाने का बताया कि इस्तेमाल करने के बाद सारी गंदगी साफ होते ही लड़के चेहरे पर अलग ही ग्लो आ गया। आइए आपको बताते हैं कंटेंट क्रिएटर ने लड़के के फेस पर कौन सा नुस्खा लगाया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @allen_choudhary)
पहले ही इस्तेमाल में दिखा असर image

कंटेंट क्रिएटर एलन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने छोले-भटूरे बेचने वाले मोहित नाम के एक लड़के के फेस पर होममेड डी टैन पैक लगाया और उसका रिजल्ट भी शेयर किया। ये नुस्खा चेहरे से गंदगी हटाने, टैनिंग को हल्का करने और स्किन को ब्राइट करने में फायदेमंद है। आइए हम इस टैन रिमूवल पैक को बनाने का तरीका जानें।


पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? image
  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • कॉफी- 1/2 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच
  • टमाटर- 1/2​

ऐसे तैयार करें डी टैन पैक image
  • कंटेंट क्रिएटर ने एक कटोरी में चावल,कॉफी पाउडर और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लिए।
  • छोले भटूरे वाले लड़के ने टमाटर की मदद से अपने चेहरे और हाथों पर स्क्रब करते हुए ये पैक लगाया।
  • 15-20 मिनट तक पैक को लगा रहने दें और समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें।
  • कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि ये नुस्खा सिर्फ हफ्ते में एक बार आजमाना है।
  • साथ ही आप खुद ही रिजल्ट देख सकते हैं कि कैसे लड़के की सारी टैनिंग रिमूव हो गई।​

चेहरा चमकाने वाला असरदार नुस्खा​

टैनिंग कम करने के लिए टमाटर के फायदे image

टमाटर टैनिंग कम करने में मददगार है। इसमें लाइकोपीन होता है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और टैनिंग को कम करता है। टमाटर का रस त्वचा पर लगाने से टैनिंग की समस्या कम होती है और त्वचा की रंगत सुधरती है, त्वचा स्वस्थ दिखती है।

(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now