इस साल सितारों को जो थीम और ड्रेस कोड दिया, उसमें “टेलर्ड” शब्द शामिल था। लेकिन, रेड कार्पेट पर कुछ हसीनाओं को देखकर तो लगा कि जैसे थीम पैंटलेस रखी गई हो। तभी तो “टेलरड फॉर यू” ड्रेस कोड को भूल वह अपने टोन्ड लेग्स ही फ्लॉन्ट करती नजर आईं। जिसे देख समझ पाना थोड़ा मुश्किल था। (फोटो साभार: एजेंसी @AP/ इंस्टाग्राम @dojacat)
सबरीना कारपेंट
सबरीना कारपेंटर को मेट के लिए लुई वुइटन के कपड़ों में स्टाइल किया गया। हसीना ब्राउनिश बरगंडी कलर का पाइनस्ट्राइप्स बॉडीसूट पहनकर आईं। जिसके प्लंजिंग नेकलाइन है, तो साथ में वाइट शर्ट की तरह कॉलर अटैच है। जिसे उन्होंने क्रॉप स्टाइल ब्लेजर के साथ पेयर किया। जिसे लंबी सी ट्रेल दी गई है। जिसको लेकर हसीना ने बताया कि कैसे डिजाइनर ने कहा था कि उनकी हाइट छोटी है, तो उनके लिए- 'नो पैंट्स।' (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sabrinacarpenter)
लीसा

के-पॉप गर्ल ग्रुप ब्लैकपिंक की सिंगर लीसा के स्टाइलिश लुक्स अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं, तो मेट गाला में डेब्यू कर वह कुछ कमाल न कर सकी। जिसके लिए वह भी लुई वुइटन के बॉडीसूट को पहनकर आईं। जिसे उन्होंने ब्लैक क्रिस्टल स्टडेड शीयर ब्लेजर के साथ पेयर किया। वहीं, LV के ब्लैक स्टॉकिंग्स, बैग और वेस्ट पर चेन के साथ वाइट पर्ल वाली बेल्ट लगाई। जहां हसीना का अपर लुक बॉसी वाइब्स दे गया, तो बाकी में मजा नहीं आया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @lalalalisa_m)
डोजा कैट
अमेरिकन रैपर डोजा कैट Marc Jacobs सिर्फ ब्लैक सिल्वर शाइनी स्ट्रिप्स वाले ब्लेजर को पहनकर आईं। जिसके ब्रोड शोल्डर और वेस्ट पर कर्व डिजाइन देकर फ्रंट में एनिमल प्रिंटेड टैक्सचर बना है। जिसे उन्होंने ब्लैक प्लेन नेट के स्टॉकिंग्स के साथ पेयर किया और कर्ली बालों से हेयरस्टाइल बनाकर वह ढेर सारी रिंग्स और हाई हील्स पहने दिखीं, तो मेकअप के क्या ही कहने। लेकिन फिर भी औरों के सामने उनका मेट गाला लुक पिछड़ गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @dojacat)
ताराजी पी. हेंसन

54 साल की एक्ट्रेस ताराजी पी. हेंसन भी बिना पैंट्स के मेट गाला में आईं। हसीना ने MONSE की वाइट ब्लेजर आउटफिट चुनी। जहां उन्होंने क्रॉप ब्लेजर, उसके नीचे ड्रेस स्टाइल शर्ट और ऊपर से ओवरकोट को लुक में ऐड किया। वहीं, हाथ में छड़ी और सफेद टोपी लगाकर उन्होंने इसे कंप्लीट किया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @tarajiphenson)
अमेलिया ग्रे
मॉडल अमेलिया ग्रे भी पैंटलेस होकर इवेंट में आईं, लेकिन उन्होंने लेस वाली रेड स्टॉकिंग्स पहनी। Valentino के फुल स्लीव्स बॉडीसूट को हसीना ने रेड ब्लेजर के साथ पेयर किया। जिसमें वाइट कॉलर और ब्लैक बो लगाकर एलिमेंट्स ऐड किए। वहीं, साथ में वह बॉडीसूट से मैचिंग ट्रेल को अपने सिर पर बो बनाकर स्कार्फ की तरह बांधकर हाथ में लिए दिखीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ameliagray)
You may also like
राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
बहुत छींके आती है तो डॉक्टर के पास जानें से पहले कर ले घर में मौजूद मुफ्त का यह जबरदस्त इलाज़ ˠ
सागरः बीएमसी में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ, अब विशेषज्ञ डॉक्टरों से हो सकेगी सीधे बात
मप्रः सोलर पम्प स्थापना की योजना के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित
विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: उच्च शिक्षा मंत्रीपरमार