Next Story
Newszop

तुम्हारा वक्त पूरा हो चुका है असीम मुनीर, इस्तीफा दो वर्ना...क्या भारत के डर से पाकिस्तानी सेना में मची 'भगदड़'

Send Push
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री एक तरफ ऊल-जलूल बयान देने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी फौज के प्रमुख असीम मुनीर से इस्तीफा मांगा जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में अटकलें थीं कि मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं। कई रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि असीम मुनीर के परिवार ने भी देश छोड़ दिया है। इसके अलावा, बिलावल भुट्टो का परिवार भी देश छोड़कर जा चुका है। माना जा रहा है कि भारत पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को ऐसी सजा देने की बात की है, जो आतंकियों की कल्पना से परे होगा। जानते हैं-क्या भारत की संभावित कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी फौज की हालत खराब हो रही है। जब पाकिस्तानी PMO को फोटो शेयर कर देनी पड़ी सफाईकई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि जनरल मुनीर रावलपिंडी में एक बंकर में छिप गए हैं। इन अटकलों के बीच पाकिस्तान सरकार ने एक फोटो शेयर कर बताया कि 'सब ठीक ठाक है।' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक X हैंडल से रविवार को एबटाबाद से एक ग्रुप फोटो पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर आगे की लाइन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ तारीख भी स्पष्ट रूप से कैप्शन देते हुए पाक पीएमओ ने कहा-26 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर (NIM) और पीएमए काकुल के अधिकारी एबटाबाद के पीएमए काकुल में 151वें लॉन्ग कोर्स के ग्रेजुएट अधिकारियों के साथ एक ग्रुप फोटो में शामिल हुए। मुनीर ने फिर उगला जहर-मुसलमान-हिंदू अलग मुल्क हैंमुनीर ने बीते शनिवार को फिर जहर उगलते हुए कहा कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग मुल्क हैं। मुनीर ने इस बात पर जोर दिया था कि उनके पूर्वजों का मानना था कि हिंदू और मुसलमान जीवन के हर पहलू में भिन्न हैं। मुनीर शनिवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (PMA) में कैडेट की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे। मुनीर ने कहा-द्वि-राष्ट्र सिद्धांत इस बुनियादी मान्यता पर आधारित था कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग राष्ट्र हैं, एक नहीं। मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं- धर्म, रीति-रिवाज, परंपरा और सोच में हिंदुओं से अलग हैं। image मुनीर ने पाकिस्तान को 1971 के दौर में पहुंचायाइस बीच, पाकिस्तान की सेना के जूनियर अफसरों और रिटायर्ड जनरलों ने असीम मुनीर को इस्तीफा देने के लिए कहा है। खबरों के अनुसार, अफसरों का आरोप है कि जनरल मुनीर ने सेना को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। वे बदले की भावना से काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाक फौज के अफसरों की इस चिट्ठी में कहा गया है कि जनरल मुनीर के नेतृत्व में पाकिस्तान 1971 जैसे हालात में पहुंच गया है। 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसके बाद बांग्लादेश बना था। मुनीर को सेना के अफसरों से क्या मिली है धमकीचिट्ठी में लिखा है-यह पाकिस्तान की सेना की आवाज है- कर्नल, मेजर, कैप्टन और जवान- जिन्होंने आपको हमारी संस्था, हमारे देश और हमारी इज्जत को मिट्टी में मिलाते हुए देखा है.... आपका समय खत्म हो गया है। जल्द से जल्द इस्तीफा दें, वर्ना हम आपसे वह छीन लेंगे जो आपने हासिल किया है। भले ही आपसे जबरदस्ती ही क्यों न करनी पड़े। पाकिस्तान की सेना पर लंबे समय से आरोप लगते रहे हैं कि वह राजनीतिक फायदे के लिए काम करती है। ऐसे में यह देखने वाली बात है कि क्या मुनीर के खिलाफ ही फौज खड़ी हो चुकी है? या पाकिस्तानी फौज में विद्रोह होने वाला है। image क्या परवेज मुशर्रफ जैसा होगा मुनीर का हाल?पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब हर कोई ये कह रहा है कि मुनीर का हाल भी वही होना है, जो जनरल मुशर्रफ और याह्या खान का हुआ था। याह्या खान ने पाकिस्तान की सत्ता पूर्व तानाशाह अयूब खान का तख्तापलट करके हथियाई थी। हुकूमत में आने के बाद याह्या खान ने पूरे पाकिस्तान में मार्शल ला लगा दिया था। 1971 में भारत से करारी हार और बांग्लादेश बनने के बाद याह्या खान को नजरबंद कर दिया गया था। याह्या खान की तरह ही जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी नवाज शरीफ का तख्तापलट करके सत्ता हथियाई थी। जनरल मुशरर्फ का भी पतन ऐसा हुआ कि पाकिस्तान के खलनायकों में एक और बदनाम शख्स का नाम जुड़ गया। भारत से दुश्मनी मोल लेकर अब जनरल मुनीर भी अपना नाम पाकिस्तान के उन्हीं बदनाम जनरलों के काले रजिस्टर में लिखवाने जा रहे हैं। मुनीर को भी हो चुका है भारत के खतरे का एहसासपाकिस्तान के सिर पर मंडराते खतरे का एहसास आसिम मुनीर को भी हो चुका है। पाकिस्तानी सेना में भारत से जंग को लेकर ऐसा खौफ है कि रातों-रात मुनीर ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को ब्रिटेन और अमेरिका के शहरों में भेज दिया। इसके अलावा पाकिस्तानी आर्मी के कई बड़े अधिकारी भी अपने परिवारों को विदेश भेज चुके हैं। ये डर बताता है कि लंबी-चौड़ी डींग हांकने वाले पाकिस्तानी जनरल से लेकर पूरे पाकिस्तान के लिए, आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं। पाकिस्तान में आसिम मुनीर की घटती लोकप्रियतामुनीर और उनके लोग पाकिस्तान के चारों प्रांतों में निशाने पर हैं। बलूचिस्तान में बलोच विद्रोही उन पर भारी पड़ रहे हैं, तो खैबर-पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) मनमाने ढंग से हमले कर रहा है। सिंध में एक नहर परियोजना ने लोगों को सड़कों पर ला दिया है और पंजाब में पूर्व पीएम इमरान खान को जेल भेजे जाने से लोग गुस्से में हैं। 2007 की तरह जब पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को बढ़ते प्रतिरोध और हत्या के प्रयासों का सामना करना पड़ा, आज पाकिस्तानी सेना घरेलू अशांति और जनता के घटते भरोसे से जूझ रही है। मुनीर ने आईएसआई के महानिदेशक के रूप में किया है कामअसीम मुनीर को इमरान खान के कार्यकाल में 25 अक्टूबर 2018 को डीजी-आईएसआई बनाया गया था। डीजी-आईएसआई के रूप में मुनीर का कार्यकाल देश के इतिहास में सबसे छोटा है। आरोप है कि मुनीर को इमरान खान के दबाव में कमर जावेद बाजवा ने हटा दिया था, जब मुनीर ने खान की पत्नी बुशरा बीबी के भ्रष्टाचार को उजागर करने का दावा किया था। मुनीर हैं कट्टरपंथी मुसलमान, लादेन से हो चुकी है तुलनामुनीर एक मुसलमान हैं और उन्हें धर्म के मामले में एक रूढ़िवादी व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ लड़ने और पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए एक सुरक्षित राष्ट्र देने की आवश्यकता पर बल दिया है। हालांकि, पेंटागन के अधिकारी माइकल रुबिन ने मुनीर की तुलना ओसामा बिन लादेन से की और आरोप लगाया कि मुनीर ने 2025 के पहलगाम हमले को मंजूरी दी थी। मुनीर के परिवार को स्थानीय रूप से हाफिज़ परिवार के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसके कई सदस्यों को पूरे कुरान को कंठस्थ करने के लिए जाना जाता है, जिसमें मुनीर भी शामिल हैं, जिन्होंने सऊदी अरब में लेफ्टिनेंट-कर्नल के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान ऐसा किया था।
Loving Newspoint? Download the app now