Jobs in USA: अमेरिका को नौकरी करने के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन देश माना जाता है। इसकी वजह ये है कि यहां पर टॉप कंपनियों की भरमार है। हर इंडस्ट्री की टॉप कंपनी आपको अमेरिका में मिल जाएगी। टेक इंडस्ट्री की बात करें तो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एक्स, नेटफ्लिक्स, एप्पल जैसी कंपनियों की शुरुआत ही अमेरिका में हुई है। इसी तरह से फाइनेंस सेक्टर की टॉप कंपनियां जैसे जेपी मॉर्गन चेस, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप, मास्टर कार्ड भी अमेरिका में ही मौजूद हैं। हालांकि, ये बात तो सब जानते हैं कि अमेरिका में टॉप कंपनियां मौजूद हैं, जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग आकर काम कर रहे हैं। मगर इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि अभी अमेरिका उथल-पुथल से गुजर रहा है। कई सेक्टर्स में लोगों की नौकरियां गई हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि अगर अभी किसी को अमेरिका में जाकर जॉब करनी है तो किन राज्यों में नौकरी ढूंढनी चाहिए। अमेरिका में मौजूदा समय में भारतीय वर्कर्स के लिए नौकरी करने के लिए बेस्ट राज्य कौन से हैं। अमेरिका में जॉब के लिए बेस्ट राज्ययूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट को अमेरिका में रोजगार और शिक्षा से जुड़े आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए जाना जाता है। इस संस्थान ने अमेरिका में रोजगार की स्थिति के आधार को लेकर भी आंकड़ें इकट्ठा किए हैं। इसके जरिए ये बताया गया है कि अमेरिका में नौकरी करने के लिए सबसे बेहतरीन राज्य कौन से हैं। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने हर एक अमेरिकी राज्य की बेरोजगारी दर, जॉब मार्केट में हो रही ग्रोथ और लेबर फोर्स की हिस्सेदारी को ध्यान में रखा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अमेरिका में जॉब के लिए टॉप-10 बेस्ट राज्यों में कौन-कौन शामिल है।
- यूटाह
- नॉर्थ डकोटा
- साउथ डकोटा
- कोलोराडो
- वरमोंट
- वर्जीनिया
- फ्लोरिडा
- नेब्रास्का
- टेक्सास
- न्यू हैंपशायर
You may also like
7वीं की एनसीआरटी किताब से मुगलों का इतिहास हटाए जाने की ख़बरों पर बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा?
'अब लोगों को कुछ हट कर चाहिए': बॉलीवुड को आईना दिखातीं दमदार महिला किरदारों वाली फ़िल्में
सगी चाची ने भतीजे का किया बुरा हाल, इस अंग में करंट लगा-लगाकर ⤙
Samsung Galaxy S25 FE May Disappoint in Performance Upgrades: Here's What We Know
How to Close a Personal Loan Offline: A Complete Step-by-Step Guide