Oben Electric Battery Protection Plan: ओबेन इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल चलाने वालों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम प्रोटेक्ट 8/80 है। जो लोग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बैटरी की वॉरंटी को लेकर परेशान रहते हैं, उनके लिए यह प्लान कंपनी के दावे के मुताबिक काफी जरूरी है। ओबेन इलेक्ट्रिक की मानें तो यह भारत का सबसे अच्छा और सस्ता बैटरी प्रोटेक्शन प्लान है। यह प्लान 1 मई 2025 से शुरू होगा और इसकी कीमत 9,999 रुपये है।ओबेन इलेक्ट्रिक का यह बैटरी प्रोटेक्शन प्लान 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक बैटरी की सुरक्षा करेगा। यह ओबेन की एलएफपी तकनीक से सुरक्षित है। यह प्लान पुराने और नए Rorr EZ कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा। ओबेन इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स के भरोसे और प्रोडक्ट की गारंटी के लिए यह कदम उठाया है और उनका कहना है कि इसमें इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर इंडस्ट्री को बदलने की क्षमता है। दरअसल, यह वॉरंटी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में पहली बार दी जा रही है।
जानें बैटरी प्रोटेक्शन प्लान की खास बातेंअब आपको ओबेन इलेक्ट्रिक के बैटरी प्रोटेक्शन प्लान के बारे में बताएं तो यह वारंटी ओबेन प्रोटेक्ट प्लैटफॉर्म के तहत दी जा रही है। इस वॉरंटी में बैटरी की पूरी गारंटी मिलेगी। बैटरी की रिपेयरिंग, बैटरी चेंज करना और बैटरी से जुड़ी हर तरह की खराबी इसमें शामिल है। इससे कस्टमर्स वर्षों तक बिना किसी चिंता के राइड कर सकेंगे। ग्राहकों को यह भी गारंटी दी जाती है कि वॉरंटी पीरियड के दौरान Rorr EZ की टॉप स्पीड और एक्सेलेरेशन एक जैसी बनी रहेगी। यह वॉरंटी पूरी तरह से ट्रांसफरेबल है, जिसकी वजह से इससे Rorr EZ की रीसेल वैल्यू बढ़ जाएगी। ओबेने की स्वदेसी बैटरी टेक्नॉलजीआपको बता दें कि ओबेन इलेक्ट्रिक की अपनी बनाई हुई हाई-परफॉर्मेंस लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी तकनीक है। इसे भारत की मुश्किल भरी भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम के हिसाब से बनाया गया है। Li-NMC बैटरियों की तुलना में ओबेन की LFP बैटरी 50 फीसदी ज्यादा टेंपरेचर सहन कर सकती है। इससे खराब कंडीशन में भी यह बहुत अच्छा और दमदार परफॉरमेंस देती है।
मधुमिता अग्रवाल ने कहीं खास बातेंओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने बैटरी प्रोटेक्शन प्लान को लेकर कहा कि Rorr EZ के साथ हमने रोजमर्रा की इलेक्ट्रिक बाइक का एक्सपीरियंस ही बदल दिया है। यह नया बैटरी प्रोटेक्ट प्लान हमारी तकनीक में हमारे पूरे भरोसे और कस्टमर्स को लंबे समय तक संतुष्टि देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। प्रोटेक्ट 8/80 प्लान पुराने और नए दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए है। यह Rorr EZ की 3.4 kWh और 4.4 kWh दोनों बैटरी वेरिएंट के लिए कवरेज देता है। कीमत और खासियतयहां बता दें कि ओबेन रोर ईजी एक डेली कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज रेंज 175 किलोमीटर है। यह महज 3.3 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 95 Kmph है। ओबेने की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी की नई बैटरी वारंटी योजना देशभर में ओबेन इलेक्ट्रिक के 36 शोरूम में उपलब्ध है।

You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान तनाव : इतिहास में शेयर बाजार का प्रदर्शन, कब आई रिकवरी?