Top 10 Hatchback Cars Of India: वित्त वर्ष 2024-2025 में हैचबैक सेगमेंट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। कुछ पॉपुलर मॉडलों की बिक्री में भारी गिरावट आई, फिर भी वे टॉप-10 की सूची में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे। बीते एक साल, यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकी और इसने मारुति कंपनी की ही स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, सिलेरियो और इग्निस जैसे मॉडल के साथ ही टाटा मोटर्स की टियागो, हुंडई की ग्रैंड आई10 नियॉस और आई20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कॉम्पैक्ट और प्रीमियम हैचबैक को पीछे छोड़ दिया।बीते साल सबसे दिलचस्प ये रहा कि पिछले एक साल के दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल सारी गाड़ियों की बिक्री में सालाना तौर पर कमी देखने को मिली है। आइए, अब आपको टॉप 10 हैचबैक कारों की पिछले वित्त वर्ष की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं। 1. मारुति सुजुकी वैगन आर की सेल एक फीसदी घटीमारुति सुजुकी वैगन आर ने 1,98,451 यूनिट्स की बिक्री के साथ वित्त वर्ष 2025 में पहला स्थान हासिल किया। हालांकि, इसकी बिक्री में 1 पर्सेंट की मामूली गिरावट दर्ज की गई, फिर भी यह लोगों की पहली पसंद बनी रही। इसकी विश्वसनीयता और किफायती मेंटेनेंस इसे आज भी बेहद पॉपुलर बनाए हुए हैं। 2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री 8 फीसदी घटीमारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 1,79,641 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। शानदार डिजाइन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस की वजह से स्विफ्ट लोगों को खूब पसंद आ रही है।
3. मारुति सुजुकी बलेनो की सेल 15% घटीमारुति सुजुकी बलेनो की बीते एक साल में 1,67,161 यूनिट्स बिकी हैं, लेकिन इसमें 15% की गिरावट देखी गई है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इसका स्टाइलिश लुक और अडवांस फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करते हैं, फिर भी बाजार में भारी कॉम्पिटिशन ने इसकी बिक्री को प्रभावित किया है। 4. मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री में 9% की गिरावटमारुति सुजुकी ऑल्टो ने 1,02,232 यूनिट्स के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। देश की सबसे किफायती कारों में से एक होते हुए भी इसमें 9 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज हुई है। छोटे परिवारों और पहली कार खरीदारों के लिए यह अब भी एक बेहतरीन विकल्प है। 5. टाटा टियागो की सेल 19% घटीटाटा टियागो की बीते मार्च में 69,234 यूनिट्स बिकी हैं और यह पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी कम है। मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और सेफ्टी फीचर्स के बावजूद टियागो की हालत खराब है।
6. हुंडई ग्रैंड i10 नियॉस की सेल 12% घटीहुंडई ग्रैंड i10 नियॉस ने 62,415 यूनिट्स की बिक्री के साथ बीते वित्त वर्ष छठा स्थान हासिल किया और सेल में सालाना तौर पर 12 फीसदी की गिरावट आई है। 7. हुंडई i20 की बिक्री 21% घटीहुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 की बिक्री में बीते वित्त वर्ष में 21 फीसदी की गिरावट आई है और 55,513 यूनिट्स बिकीं। प्रीमियम हैचबैक के रूप में इसका स्पोर्टी लुक और टेक्नॉलजी से भरपूर फीचर्स काफी आकर्षक हैं, लेकिन कीमत के चलते बिक्री में कमी आई है।
8. टोयोटा ग्लैंजा की सेल 7% घटीटोयोटा ग्लैंजा ने 48,839 यूनिट्स के साथ बीते वित्त वर्ष में 8वां स्थान हासिल कियाा। सिर्फ 7 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ इस कार ने अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स के दम पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। 9. मारुति सुज़ुकी सेलेरियो की बिक्री 17% घटीमारुति सुजुकी सिलेरियो ने 33,025 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और यह सालाना तौर पर 17 फीसदी की गिरावट दिखाती है। इसकी दमदार माइलेज और कॉम्पैक्ट डिजाइन शहरी ग्राहकों के बीच इसे लोकप्रिय बनाते हैं। 10. मारुति सुजुकी इग्निस की सेल 16% घटीमारुति सुजुकी इग्निस ने 27,438 यूनिट्स के साथ टॉप-10 में अंतिम पोजिशन हासिल की। अपनी यूथफुल स्टाइलिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के बावजूद बिक्री में 16% की गिरावट से यह मॉडल थोड़ा पीछे रह गया।

You may also like
कभी भूलकर भी घर की छत पर ना रखें ये चीजें, रुक जाती है तरक्की और मां लक्ष्मी भी रूठ जाती है ⤙
क्या आप जानते हैं? परिवार में किसी की मौत के बाद मुंडन करवाने की असली वजह क्या है? ⤙
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ⤙
युवती के चेहरे ने प्रेमी का प्यार किया ठंडा, पुलिस ने किया मामला सुलझाया
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की भूमिका और नियम