Next Story
Newszop

मारुति ने धूमधाम में लॉन्च की थीं ये दो कारें, लेकिन अब ग्राहकों को तरसी

Send Push
Maruti Suzuki Jimny And Invicto Sale: मारुति सुजुकी ने जिम्नी और इनविक्टो जैसी कारों को बड़े धूमधाम से इंडियन मार्केट में पेश किया था और इन्हें फ्लैगशिप प्रोडक्ट कहा गया। जहां जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में आईं, वहीं इनविक्टों को प्रीमियम 7 सीटर कार सेगमेंट में पेश किया गया, जिसमें हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी देखी गई, लेकिन ये दोनों ही कारें भारतीय ग्राहकों का दिल नहीं जीत पाईं और इसका हश्र ये हुआ कि ये गाड़ियां ग्राहकों को तरसती रहती है। हालिया 6 महीने के आंकड़े देखकर यही पता चलता है कि मारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम में बिकने वालीं इन दोनों कारों से ग्राहकों का मन भर गया है।
जिम्नी की हालत खराब image

अब आपको एक-एक करके मारुति सुजुकी की इन दोनों कारों की हालिया महीनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताएं तो जिम्नी की पिछले महीने, यानी अप्रैल 2025 में कुल 431 यूनिट बिकी। अब बीते 6 महीनों की सेल्स रिपोर्ट तो बीते साल नवंबर में जिम्नी की 988 यूनिट बिकी। इसके बाद दिसंबर 2025 में 1100 यूनिट बिकी। इस साल जनवरी में मारुति जिम्नी की महज 163 यूनिट बिकी। वहीं, फरवरी में 385 यूनिट और मार्च 2025 में 261 यूनिट बिकी। जिम्नी की बिक्री में महीने-दर-महीने काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।


Invicto का हाल बेहाल image

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की बिक्री के आंकड़े देखें तो बीते अप्रैल महीने में कंपनी की सबसे महंगी कार को महज 201 ग्राहक मिले। वहीं, बीते 6 महीने के आंकड़े देखें तो इनविक्टो को बीते नवंबर 2024 में 434 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, दिसंबर में इसकी 825 यूनिट बिकी और यह अच्छी संख्या है। इसके बाद जनवरी 2025 में इनविक्टो को 556 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद फरवरी में 380 यूनिट और मार्च में294 यूनिट बिकी। इन सबके बीच बीता अप्रैल महीना इनविक्टो के लिए सबसे खराब बीता और इसकी महज 201 यूनिट बिकी।


जरा कीमतें भी देख लें image

कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.76 लाख रुपये से शुरू होकर 14.96 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार इनविक्टो की एक्स शोरूम प्राइस 25.51 लाख रुपये से लेकर 29.22 लाख रुपये तक है।

Loving Newspoint? Download the app now