Gujarat Businessman Lavji Badshah Tesla Cybertruck: कहते हैं कि जेब में पैसे और ऊपर तक पहुंच हो तो कुछ भी संभव है और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गुजरात के अरबपति कारोबारी लावजी बादशाह ने। जी हां, बीते दिनों जब भारत में मुंबई के आसपास टेस्ला साइबरट्रक देखी तो लोगों में कौतूहल था कि आखिरकार किसने भारत में पहली बार टेस्ला साइबरट्रक लाने का साहस किया है। अब यह नाम सार्वजनिक हो गया है कि सूरत बेस्ड बिजनेसमैन लावजी डालिया स्पेशल परमिशन पर टेस्ला साइबरट्रक भारत लेकर आए हैं और इसके पीछे की कहानी तो और ज्यादा दिलचस्प है, जिसके बारे में आप भी जरूर जानना चाहेंगे। शौक बड़ी चीज है...जैसा कि आप जानते ही हैं कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टेस्ला साइबरट्रक का पूरी दुनिया में क्रेज है और अमेरिका के ज्यादातर सेलिब्रिटीज के पास यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है। अब शौकीन लोग तो पूरी दुनिया में हैं और इनमें से एक लावजी बादशाह भी हैं, जिन्हें साइबरट्रक बहुत पसंद आई। लावजी 6 महीने पहले जब अमेरिका गए तो उन्होंने टेक्सस में साइबरट्रक बुक कराई। उन्होंने लिमिटेड प्रोडक्शन बैच की फाउंडेशन सीरीज टेस्ला साइबरट्रक बुक कराई थी।
वाया दुबई भारत पहुंची टेस्ला साइबरट्रकअब जब इसे भारत मंगाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो लावजी बादशाह ने दुबई में टेस्ला साइबरट्रक के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कराया और फिर समुद्र के रास्ते इसे मुंबई के पोर्ट पर लाया गया। बाद में उसे ट्रक के जरिये और फिर चलाकर सूरत लाया गया। यह धांसू पिकअप ट्रक फिलहाल सूरत की सड़कों पर ही दिखती है और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है।
एक करोड़ रुपये से महंगी साइबरट्रकआपको बता दें कि यूं तो टेस्ला साइबरट्रक की कीमत 60 लाख रुपये ही है, लेकिन स्पेशल परमिशन के साथ इंपोर्ट ड्यूटी के बाद इस कार की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। लावजी बादशाह ने अपनी कंपनी Gopin का नाम भी टेस्ला साइबरट्रक पर लिखवाया है और उनके बच्चे इसकी सवारी करते हैं। यहां बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक की सिंगल चार्ज रेंज 550 किलोमीटर की है और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में साइबरट्रक का कोई जोर नहीं है।

You may also like
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ⤙
इस्लाम ने वेश्या बना दिया…मुस्लिम पति के कहने पर दोस्त के पिता के साथ हमबिस्तर हुईं ये एक्ट्रेस▫ ⤙
आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द; कहानी जानकर कांप जाएगी रूह ⤙
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⤙
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⤙