इलेक्ट्रिक स्कटूर आजकल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की खर्चा बचाने के लिए बचाने के लिए ज्यादातर लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं। रोजाना के लिए इस्तेमाल के लिए और शहर में चलाने के लिए काफी अच्छे होते हैं। हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी वीडा (VIDA) मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर VX2 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम है VX2 Go 3.4 kWh। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट से कंपनी को अपनी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद है। आइए आपको इस स्कूटर की खासियतें बताते हैं।
क्या है इस नए वेरिएंट में खास?नया VX2 Go 3.4 kWh वेरिएंट स्कूटर के पहले से मौजूद टॉप-स्पेक प्लस वेरिएंट से नीचे की कैटेगरी में आता है, लेकिन इसमें बड़ी बैटरी मिलती है। पहले Go वेरिएंट केवल 2.2 kWh बैटरी के साथ आता था, जबकि अब इसमें बड़ी 3.4 kWh बैटरी दी गई है, जो पहले सिर्फ प्लस वेरिएंट में मिलती थी। कंपनी का दावा है कि यह वेरिएंट रियल वर्ल्ड में 100 किलोमीटर की रेंज देगा। पहले 3.4 kWh बैटरी के लिए IDC क्लेम्ड रेंज 142 किमी थी।
BaaS ऑप्शन इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.02 लाख है। यह स्कूटर BaaS (बैटरी एज ए सर्विस) ऑप्शन के साथ भी आता है, जिसमें स्कूटर की कीमत ₹60,000 होगी और बैटरी का किराया ₹0.9 प्रति किमी लगेगा।
परफॉर्मेंस और फीचर्सनया VX2 Go 3.4 kWh उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो किफायती दाम में ज्यादा रेंज चाहते हैं। स्कूटर में 6 kW (8.04 bhp) पावर और 26 Nm टॉर्क वाली सिंगल स्विंगआर्म-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। VX2 प्लस की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर चलाने के लिए इसमें इको (Eco) और राइड (Ride) मोड दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें दो रिमूवेवल बैटरी पैक, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, लंबी सीट, 27 लीटर का बूट स्पेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी की चीफ बिजनेस ऑफिसर कौसल्या नंदकुमार ने कहा कि यह नया इवूटर (Evooter) VX2 Go 3.4 kWh उन लोगों के लिए है जो अपने रोजमर्रा के सफर में ज्यादा रेंज और एफिशियंसी चाहते हैं। यह लॉन्च भारत को एक स्वच्छ भविष्य की ओर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
क्या है इस नए वेरिएंट में खास?नया VX2 Go 3.4 kWh वेरिएंट स्कूटर के पहले से मौजूद टॉप-स्पेक प्लस वेरिएंट से नीचे की कैटेगरी में आता है, लेकिन इसमें बड़ी बैटरी मिलती है। पहले Go वेरिएंट केवल 2.2 kWh बैटरी के साथ आता था, जबकि अब इसमें बड़ी 3.4 kWh बैटरी दी गई है, जो पहले सिर्फ प्लस वेरिएंट में मिलती थी। कंपनी का दावा है कि यह वेरिएंट रियल वर्ल्ड में 100 किलोमीटर की रेंज देगा। पहले 3.4 kWh बैटरी के लिए IDC क्लेम्ड रेंज 142 किमी थी।
BaaS ऑप्शन इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.02 लाख है। यह स्कूटर BaaS (बैटरी एज ए सर्विस) ऑप्शन के साथ भी आता है, जिसमें स्कूटर की कीमत ₹60,000 होगी और बैटरी का किराया ₹0.9 प्रति किमी लगेगा।
परफॉर्मेंस और फीचर्सनया VX2 Go 3.4 kWh उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो किफायती दाम में ज्यादा रेंज चाहते हैं। स्कूटर में 6 kW (8.04 bhp) पावर और 26 Nm टॉर्क वाली सिंगल स्विंगआर्म-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। VX2 प्लस की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर चलाने के लिए इसमें इको (Eco) और राइड (Ride) मोड दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें दो रिमूवेवल बैटरी पैक, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, लंबी सीट, 27 लीटर का बूट स्पेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी की चीफ बिजनेस ऑफिसर कौसल्या नंदकुमार ने कहा कि यह नया इवूटर (Evooter) VX2 Go 3.4 kWh उन लोगों के लिए है जो अपने रोजमर्रा के सफर में ज्यादा रेंज और एफिशियंसी चाहते हैं। यह लॉन्च भारत को एक स्वच्छ भविष्य की ओर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता




