Next Story
Newszop

2025 Hunter 350 भारत में नए कलर और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च, रॉयल एनफील्ड कर देगी सबकी छुट्टी

Send Push
New Royal Enfield Hunter 350 Price Features: भारत में 350 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का 2025 अपडेटेड वर्जन लॉन्च हो गया है और इस बार कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए जहां इसके 3 नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं, वहीं दूसरी तरफ एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, स्लिप असिस्ट क्लच, कंफर्टेबल सीट और रियर सस्पेंशन जैसी खूबियां भी दी गई हैं।
कलर ऑप्शन, वेरिएंट और प्राइस image

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350 को लंदन रेड, रियो वाइट और टोक्यो ब्लैक जैसे 3 नए आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया है। अब प्राइस की बात करें तो इसके कुल 3 वेरिएंट हैं, जिनमें बेस वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है और यह सिर्फ फैक्ट्री ब्लैक कलर ऑप्शन में है। इसका मिड वेरिएंट रिओ वाइट और डैपर ग्रे कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,76,750 रुपये है। नई हंटर 350 का टॉप स्पेक वेरिएंट टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और मोस्ट डिमांडिंग रेबेल ब्लू कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,81,750 रुपये है।


क्या-क्या नए फीचर्स image

2025 मॉडल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको फ्रंट में एलईडी हेडलैंप मिल जाते हैं। इसके साथ ही हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस धांसू बाइक में अब आपको ट्रिपर नैविगेशन पॉड भी मिलेगा, जिसमें आप मैप का लाभ उठा सकेंगे। बाद बाकी इसमें अब 160 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है। पहले इसमें 150 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया था। रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर के पिछले सस्पेंशन को भी बेहतर किया है और कंपनी का दावा है कि कंफर्टेबल सीट से अब राइडिंग और बेहतर हो जाएगी। एक और खूबी जो हंटर में जोड़ी गई है, वो है असिस्ट एंड स्लिप क्लच, जिससे राइडर को काफी सुविधा होगी।


इंजन और पावर image

आपको बता दें कि नई हंटर 350 में पहले वाले मॉडल की तरह ही 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड जे सीरीज इंजन दिया गया है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने युवाओं की जरूरत और सिटी राइड के लिए कंफर्टेबल 350 सीसी बाइक की डिमांड को देखते हुए हंटर को अपडेट किया है।


दुनियाभर में हंटर 350 का क्रेज image

यहां एक और बात बताना जरूरी है कि रॉयल एनफील्ड ने 3 साल के अंदर दुनियाभर में हंटर 350 की 5 लाख यूनिट बेच दी है। कंपनी का कहना है कि हर 6 महीने में एक लाख हंटर ग्राहक बनते हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा होता है।

Loving Newspoint? Download the app now