Automobile
Next Story
Newszop

फुल चार्ज में दिल्ली से बनारस! मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की एक और मेड इन इंडिया ईवी EQS 580 SUV, देखें कीमत

Send Push
Mercedes Benz EQS 580 4MATIC SUV Price Features Range: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक के बाद एक जबरदस्त प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। बीते दिनों इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 (Mercedes Maybach EQS 680) लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने ईक्यूएस एसयूवी 580 4मैटिक लॉन्च की है, जो कि भारत में तैयार होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है और इसका प्रोडक्शन पुणे प्लांट में होता है। ईक्यूएस एसयूवी 580 4मैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 1.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है। स्थानीय उत्पादन की वजह से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत कम रखी गई है। मर्सिडीज ने करीब डेढ़ साल पहले भारतीय बाजार में मेड इन इंडिया ईक्यूएस सेडान पेश की थी, जिसकी अब तक 500 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी 580 4मैटिक की खूबियां
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी 580 4मैटिक में भरपूर जगह, कंफर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी का कॉम्बो मिलता है। इस 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावर और परफॉर्मेंस का कॉम्बो मिलता है।
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटेलिजेंट एचडी सिस्टम के साथ डिजिटल लाइट्स लगे हैं, जो कि प्रति हेडलाइट 1 मिलियन से ज्यादा पिक्सल वाले एचडी सिस्टम से लैस हैं।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक के फ्रंट और रियर एक्सल पर सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जो कि 400 किलोवाट पावर आउटपुट और 858 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करते हैं।
  • मर्सिडीज बेंज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावर इलेक्ट्रिक मोटर, रिस्पॉन्सिव 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव और इंटेलिजेंट ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक में भारत में किसी भी यात्री वाहन के लिए अब तक की सबसे पावरफुल बैटरी लगी है, जो कि 122 kWh की है और इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 809 किलोमीटर की है। EQS SUV 580 4MATIC भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV है।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक 200 किलोवॉट का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है और यह महज 31 मिनट में 10-80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकती है।
  • EQS SUV में MBUX हाइपरस्क्रीन्स लगे हैं, जिनमें 17.7 इंच की बड़ी सेंट्रल ओलेड स्क्रीन के साथ 3 सीमलेस डिस्प्ले हैं।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक में डॉल्बी एटमॉस साउंड एक्सपीरियंस के साथ बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम लगे हैं, जो कि 15 स्पीकर के साथ हैं और 710 वॉट प्रोड्यूस करते हैं। केबिन के अंदर लोगों को 360-डिग्री एक्सपीरियंस मिलता है।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंडस्ट्र बेस्ट हाई वोल्टेज बैटरी वॉरंटी दी गई है, जो कि 10 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर तक है।
image भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज की छठी इलेक्ट्रिक कारआपको बता हैं कि भारत स्थानीय स्तर पर EQS SUV 580 4MATIC का निर्माण करने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर पहला मार्केट है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया अब अपने पोर्टफोलियो में 6 बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी की पूरी सीरीज पेश करती है, जिसमें ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई एसयूवी, ईक्यूएस एसयूवी, ईक्यूएस सेडान और मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर का कहना है कि EQS SUV 580 4MATIC भारत में हमारी छठी ईवी है और भारत में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली दूसरी कार।
Loving Newspoint? Download the app now