Next Story
Newszop

दिन ढलने के बाद किसी को भी उधार न दें ये 5 चीजें, देखते ही देखते हो जाएंगे कंगाल

Send Push
Astro Remedies : ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो सूर्यास्‍त के बाद न तो किसी से मांगनी चाहिए और न किसी को उधार देनी चाहिए। ऐसा करने से किस्‍मत आपसे रूठ जाती है और मां लक्ष्‍मी भी आपके घर से दूर चली जाती हैं। ऐसे में दुर्भाग्‍य आपके घर में प्रवेश करता है और आपके घर में नेगेटिव एनर्जी धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। आपके घर में लोग बीमार पड़ने लगते हैं और नौकरी कारोबार में बिना वजह की समस्‍याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप तनाव से घिरने लगते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी 5 चीजें हैं जो शाम के वक्‍त गलती से भी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए।
शाम को भूलकर भी न दें धन उधार image

धार्मिक मान्यता और वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को भी धन उधार देना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से लक्ष्मीजी का वास आपके घर से धीरे-धीरे हटने लगता है। उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं आता और आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है। मानसिक तनाव और धन की बर्बादी के योग बनते हैं।


शाम को भूलकर भी न दें नमक image

नमक को शुद्धता और स्थायित्व का प्रतीक माना गया है। सूर्यास्त के बाद नमक उधार देने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। ये दरिद्रता और झगड़े का कारण बन सकता है। कहते हैं नमक न किसी से मांगना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है।


शाम को भूलकर भी न दें चीनी image

ज्‍योतिष शास्‍त्र में चीनी का संबंध चंद्रमा से होता है और चीनी किसी को उधार देने से देने वाले और लेने वाले दोनों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने लगता है। ऐसा होने से आप धीरे-धीरे स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से घिरने लगते हैं और आपको आर्थिक समस्‍याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। चीनी किसी को भूलकर भी उधार न दें और न ही किसी से मांगें।


शाम को भूलकर भी न दें दूध image

ज्योतिष के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दूध नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, इससे घर की समृद्धि खत्म हो जाती है। दूध को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से जोड़ा गया है। ज्‍योतिष में दूध का संबंध चंद्रमा से भी माना गया है। दूध का लेनदेन करने से चंद्रदेव की नाराजगी का सामना करना पड़ता है और आपके घर में बीमारियां पैर पसारने लगती हैं।


शाम को भूलकर भी न दें प्‍याज लहसुन image

ज्योतिषशास्त्र में लहसुन और प्याज को केतु ग्रह से जोड़ा गया है। केतु को मायावी और क्रूर प्रकृति का ग्रह माना जाता है। लहसुन और प्‍याज किसी को उधार देने से केतु की नाराजगी का सामना आपको करना पड़ सकता है। इस कारण से आपको करियर और कारोबार में अनचाही समस्‍यायों का सामना करना पड़ सकता है। आपको कारोबार में अचानक से बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए भूलकर भी किसी को प्‍याज लहसुन उधार में न दें।

Loving Newspoint? Download the app now