अश्वनी शर्मा, नई दिल्ली : दिल्ली का दमकल विभाग पिछले कई वर्षों से संसाधनों की कमी से जूझ रहा था। अब इसे आधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों से मजबूत किया जा रहा है। इसके अलावा 58 साल बाद दमकल विभाग (DFS) के हेडक्वॉर्टर भी जल्द नई बिल्डिंग भी मिलने जा रही है। कनॉट प्लेस स्थित दिल्ली दमकल मुख्यालय की शुरुआत 1967 में हुई थी। वर्तमान में दो मंजिला बिल्डिंग में दमकल के निदेशक सहित मुख्य अधिकारी और स्टाफ यहीं बैठते हैं। जिस वक्त मुख्यालय बना था, उस वक्त विभाग में अधिकारियों और स्टाफ की संख्या काफी कम थी।अब मौजूदा समय में दमकल विभाग का दायरा और स्टाफ काफी बढ़ गया है। बिल्डिंग की दीवारों पर दरारें आ गई हैं। दमकल सूत्रों के अनुसार कई बार हेडक्वॉर्टर की नई बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई गई, लेकिन किन्ही कारणों के चलते काम आगे नहीं बढ़ा। 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दमकल मुख्यालय का दौरा किया था। बिल्डिंग की खस्ता हालत को देखते हुए उन्होंने जल्द दमकल विभाग को नया मुख्यालय देने का आश्वासन दिया। 22 मंजिला बिल्डिंग बनने की तैयारीदमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार नई बिल्डिंग के निर्माण की सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। यह बिल्डिंग करीब 22 मंजिला होगी और पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने ही बनेगी। सूत्रों की मानें तो नक्शा भी तैयार हो चुका है। इस बिल्डिंग को तैयार करने में इंटरनेशनल टेक्निकल कॉसलेट्स की मदद ली जा रही है।सूत्रों के अनुसार पहली और दूसरी मंजिल पर विभाग के अलग-अलग ऑफिस होंगे। जबकि तीसरी मंजिल पर ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम होंगे। चौथी मंजिल पर आला अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सूत्रों की मानें तो छठी मंजिल पर ऑफिसर्स मेस, गेस्ट हाउस और लाउंज होंगे। वहीं, बेसमेंट में पार्किंग होगी। जहां करीब 200 से ज्यादा दमकल और ऑफिस स्टाफ की गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। तीन महीनों के अंदर काम होगा शुरू!सूत्रों के अनुसार दमकल मुख्यालय की नई बिल्डिंग के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अगले तीन महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू होने का अनुमान है। वहीं, पूरी बिल्डिंग का काम करीब तीन साल में पूरा होगा। नई बिल्डिंग को अत्याधुनिक कंट्रोल रूम सहित अन्य तकनीक से लैस किया जाएगा। एक जगह पर सभी अधिकारियों के बैठने से काम में तेजी आएगी और किसी भी समस्या पर तुरंत निर्णय लिया जा सकेगा। इसके अलावा बिल्डिंग निर्माण के दौरान सभी अधिकारी पुरानी बिल्डिंग में ही बैठकर काम करेंगे। निर्माण पूरा होने के बाद पुरानी बिल्डिंग को हटा कर वहां रोड और अन्य काम किया जाएगा। 100 जगह दमकल की छोटी गाड़ियां होंगी तैनातदमकल विभाग 100 नई दमकल गाड़ियां खरीदने जा रहा है। यह 100 छोटी गाड़ियां उन जगहों पर तैनात की जाएंगी, जहां सबसे ज्यादा आग लगने का खतरा रहता है और बड़ी गाड़ियां जा नहीं सकतीं। फिलहाल दमकल विभाग के पास संकरी गलियों में पहुंचने के लिए ‘चैंपियन योद्धा’, मोटरसाइकिल (बैग-पैक) के अलावा 450 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। इसमें छोटे बड़े रोबॉट शामिल हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में खरीदी गई 100 AWT गाड़ियां शामिल हैं। यह छोटी गाड़ियां 24 घंटे चिह्नित जगहों पर तैनात रहेंगे। जिससे आग लगने वाली घटना पर तुरंत पहुंच सकें।
You may also like
हानिया आमिर का जल संकट पर फूटा गुस्सा, बोलीं- 'मेरा दिल टूट गया!'
बाप बना बेटी का काल,शादी के ठीक पहले बेटी को सुला दी मौत की नींद, मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो….!! ⤙
इस तरह पानीपुरी खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 2 रोग, जरूर पढ़े
RBI ने तय की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत, 1 यूनिट के लिए मिलेंगे 9600 रुपये, चेक करें डिटेल्स
घोड़ी चढ़कर बरात में जाने का सपना संजोए था दूल्हा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि शादी होने से पहले ही रह गया दंग‟ ⤙