कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू ‘संविधान बचाओ’ अभियान के तहत जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को आयोजित संविधान ‘बचाओ रैली’ को संबोधित करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आरपीसीसी) के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देशानुसार आरपीसीसी द्वारा शुरू संविधान बचाओ अभियान के तहत जयपुर के रामलीला मैदान में ‘संविधान बचाओ रैली’ सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकुर्जन खरगे मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। चतुर्वेदी ने बताया कि एआईसीसी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सहप्रभारी पूनम पासवान सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि रैली के बाद खरगे जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे जिसमें वेणुगोपाल,डोटासरा तथा रंधावा भी शामिल रहेंगे।
चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा के साथ अन्य नेताओं की राय भी लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों के लिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये जायेंगे। चतुर्वेदी ने बताया कि इसके बाद खरगे आरपीसीसी की समन्वय समिति की बैठक ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे आरपीसीसी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक खड़गे जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन में करेंगे। बैठक में वेणुगोपाल, डोटासरा, रंधावा, सहित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के विस्तारित कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे।
You may also like
Oyo होटल में भी नहीं गई लेकिन फिर भी हो गई जिंदगी बर्बाद, बना लिया अश्लील वीडियो, एक तस्वीर ने उजाड़ दिया सब कुछ ⤙
स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में मोनालिसा ने कराया फोटोशूट, फैंस बोले- 'ब्यूटीफुल'
गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह ⤙
गुरु के सामने सारे तेवर निकल जाते हैं... विराट कोहली में कूट-कूटकर भरे हैं भारत के संस्कार!