पंजाब इस समय दशकों की सबसे भयानक बाढ़ की चपेट में है। भारी बारिश और सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचा दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
सतलुज का बढ़ा जलस्तर, 112 गांव खतरे मेंफिरोजपुर जिले में सतलुज नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे 112 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। डीसी फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने सेना के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धुसी बांध का निरीक्षण किया।
गांव-गांव में तबाहीVIDEO | Punjab: Water level in Satluj River rises putting 112 villages at risk of flood. DC Ferozepur Deepshika Sharma reviews Dhusi Bandh with Army officials and locals.#PunjabFloods2025 #PunjabNews
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qSXmOTdylB
अमृतसर के अजनाला तहसील के गग्गू महल गांव में हालात बेहद गंभीर हैं। यहां सड़कें पूरी तरह डूब चुकी हैं और लोग कमर तक पानी में पैदल चलने को मजबूर हैं। कई घरों में पानी घुस चुका है और ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
सेना और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा#WATCH | Punjab: Several parts of the state reel under flooding following heavy rainfall. Visuals from Gaggoo Mahal village in Ajnala, Amritsar; people are wading through water as the roads are flooded. pic.twitter.com/lLVdyfOCc2
— ANI (@ANI) September 3, 2025
बाढ़ से प्रभावित जस्तरवाल गांव (अमृतसर) में भारतीय सेना ने मेडिकल कैंप स्थापित किए हैं। यहां प्रभावित लोगों को दवाइयां, जांच और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। सेना और NDRF लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
बाढ़ से मची तबाही का ताजा आंकड़ाVIDEO | Punjab: Indian Army continues rescue operations; medical camps set up in Jastarwal village for flood-affected people.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/p40hmEsw4z
23 जिले, 1,400 गांव जलमग्न, 3.71 लाख एकड़ फसल बर्बाद:
पंजाब सरकार के अनुसार, सभी 23 जिलों में बाढ़ का प्रभाव देखा गया है। प्रभावित गांवों की संख्या बढ़कर 1,400 हो गई है, जिसमें गुरदासपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां 324 गांव और 1 लाख एकड़ से अधिक फसल नष्ट हुई है। पूरे राज्य में अब तक 3.71 लाख एकड़ फसल नष्ट हुई हैं।
3.55 लाख लोग प्रभावित, 19,597 बचाए गएपंजाब में अब तक 3.55 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। गोरदासपुर में 1.45 लाख और अमृतसर में 1.17 लाख प्रभावित शामिल हैं। सेना, NDRF, BSF जैसी एजेंसियों ने 19,597 लोगों को बचाया है। राहत शिविरों में अब तक 5,000 से अधिक लोगों को आश्रय दिया गया है।
सीएम भगवंत मान का आश्वासनमुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर जिले के गट्टी राजो गांव का नाव से मंगलवार को दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर तरह के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा और भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए नई और प्रभावी योजनाएं बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा, “इस आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है। लोगों को सुरक्षित निकालने और उनकी मदद करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बहुत जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे। हिम्मत और हौसला बनाए रखें।”
साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र से मांग की है कि प्राकृतिक आपदाओं में हुए नुकसान के मुआवजे को बढ़ाया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मदद मिल सके।
सरकारी बुलेटिन में बाढ़ का पूरा आकलनSTORY | 30 lives lost due to floods in Punjab; Governor, CM visit affected areas
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025
Battling its worst floods in decades, Punjab has been impacted by nature's fury with the deluge claiming 30 lives and impacting more than 3.5 lakh people as the governor and the chief minister… pic.twitter.com/vFjs3YA7YS
पंजाब सरकार के जनसंपर्क विभाग (I&PR) ने एक फ्लड मीडिया बुलेटिन जारी कर 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक की बाढ़ की पूरी रिपोर्ट साझा की है। इसमें प्रभावित जिलों, गांवों, जनसंख्या, मौतों और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
PHOTO | Punjab floods: The Government of Punjab, Department of I&PR, releases a flood media bulletin presenting the overall flood report from August 1 to September 2, 2025. pic.twitter.com/COrW36yao7
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025
You may also like
बैंक की बंधक बनाने की घटना: पत्नी को छुड़ाने के लिए पति ने पुलिस को बुलाया
पति के खिलाफ महिला की शिकायत पर डीएम ने लिया सख्त कदम
अमेरिका में गर्भवती महिलाओं की चिंता: ट्रंप के नागरिकता फैसले का असर
PCOS: युवतियों में बढ़ते मामलों के पीछे के कारण और समाधान
केरल में बिल्ली की हत्या: ट्रक ड्राइवर की क्रूरता से भड़का समाज