मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है।
मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि इस बार उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने पूरी सेना को लेकर विवादित बयान दे दिया है।
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बीते गुरुवार को जबलपुर के दौरे पर थे। जहां, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आतंकवादियों ने माताओं का सिंदूर मिटाया, और आतंकवादियों को जो पाल रहे हैं, उनको जब तक नेस्तनाबूद नहीं करते, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। देश की सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं, पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।
देवड़ा से सार्वजनिक माफी और इस्तीफे की मांगदेवड़ा के बयान के इस को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों और रक्षा विशेषज्ञों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सेना की वीरता और बलिदान को सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि से जोड़ना गलत है। सेना के जवानों के बलिदान को सम्मान देना जरूरी है, लेकिन इसे इस तरह राजनीतिक भाषा में व्यक्त करना अनुचित और अपमानजनक माना जा रहा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने देवड़ा से सार्वजनिक माफी की मांग की है और राज्यपाल को भी शिकायत भेजी है कि उनका बयान राष्ट्र की सुरक्षा भावना के खिलाफ है।
ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान- कांग्रेसकांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है। ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है। जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक़्त हमारी जांबाज सेना के लिए बीजेपी के नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए। इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।"
वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी देवड़ा के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर भारतीय सेना का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। संजय सिंह ने कहा, “इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं” ये बयान मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का है। BJP के नेता लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, लेकिन मोदी जी ख़ामोश हैं। “भारतीय सेना का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान”
बीजेपी के लिए बढ़ती मुश्किलें
यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता ने इस तरह विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह के कुछ बयान चर्चा में रह चुके हैं। अब उप मुख्यमंत्री के इस बयान से बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पार्टी के कुछ नेता देवड़ा का बचाव करते हुए कहते हैं कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और उनका मकसद सेना का अपमान करना नहीं था।
You may also like
बिहार के गया शहर का नाम बदला, अब 'गया जी' नाम से जाना जाएगा, नीतीश कैबिनेट का फैसला
नेपाल दौरे पर भारतीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री सहित अन्य से मुलाकात
मौखिक परीक्षा के नाम पर छेड़छाड़, प्रोफेसर गिरफ्तार
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर मंत्रिस्तरीय वार्ता शनिवार से, गोयल करेंगे अगुवाई
उपद्रवी हुए बेकाबू, पुलिस ने छोड़े अश्रु गैस के गोले व भांजी लाठिया