तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में पत्नी की हत्या करके शव को ड्रम में भरकर दफनाने के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
तिरुवल्लूर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि आरोपी सिलम्बरासन ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
शुक्ला ने कहा, ‘‘उसने 14 अगस्त को पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव को घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर ठिकाने लगाने की बात कबूल की है।’’
सूचना के आधार पर पुलिस ने शव बरामद किया।
एसपी के अनुसार, सिलम्बरासन को शक था कि उसकी 26 वर्षीय पत्नी प्रिया के कई लोगों के साथ प्रेम संबंध थे।
शुक्ला ने कहा कि जांच में पता चला है कि इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
एसपी ने बताया कि प्रिया के पिता श्रीनिवासन ने ही आरामबक्कम पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुक्ला ने कहा कि जब वह अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पाए तो उन्हें कुछ गड़बड़ी होने का शक हुआ।
पुलिस ने बताया कि लापता होने से ठीक पहले प्रिया अरानी के पास पुडुपलायम में अपने माता-पिता के घर गई थी और उनसे कहा था कि वह अपने पति से अलग होना चाहती है।
पुलिस के अनुसार, प्रिया के परिवार ने उसे उसके पति के पास वापस जाने के लिए समझाया था।
जब प्रिया के दोनों बेटों ने श्रीनिवासन को बताया कि उन्होंने लगभग दो महीने से अपनी मां को नहीं देखा है, तो श्रीनिवासन ने तुरंत पुलिस के पास जाने का फैसला किया।
एसपी ने कहा, ‘‘जब हमने सिलम्बरासन से पूछताछ की, तो वह बयान बदलता रहा, इसलिए हमें शक हुआ और गहराई से जांच शुरू की। आखिरकार, उसने अपराध स्वीकार कर लिया।’’
उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सिलम्बरासन को 15 दिन के लिए हिरासत में लिया गया है।
शुक्ला ने कहा, ‘‘हमने प्रथम दृष्टया कारण का पता लगा लिया है। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद हम मामले की तह तक जा पाएंगे। हम अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रहे हैं।’’