लाइव हिंदी खबर :- दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ते अपराधों के बावजूद सरकार निष्क्रिय बनी हुई है।
आतिशी ने अपने पत्र में कहा कि यदि मुख्यमंत्री जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी की “चार इंजन वाली सरकार” पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र, एलजी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार सभी मिलकर भी राजधानी को सुरक्षित नहीं बना पा रहे। पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
You may also like
योगी सरकार का धमाकेदार ऐलान: तीन विश्वविद्यालयों में 948 नई नौकरियां मंजूर!
छाती को चौड़ा और मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में सिर्फ 3 दिन करे ये काम
रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज कांड: IG प्रवीण कुमार ने संभाली जांच की कमान, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई!
सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ, आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं
हम धर्मस्थल मामले की जांच एनआईए को नहीं सौंपेंगे : कर्नाटक गृह मंत्री