जयपुर के हरमाडा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम ने सोमवार देर रात अपने निवास पर हाईलेवल बैठक बुलाई, जिसमें हादसे के कारणों और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
हाईलेवल बैठक में बना एक्शन प्लान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हरमाडा हादसे की जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त सुमित मेहरड़ा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों — इंस्पेक्टर राज किरण, सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल महेश कुमार — को निलंबित कर दिया।   
भीषण हादसे में 14 लोगों की जान गई
हरमाडा में रविवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की शुरुआत तब हुई जब एक तेज रफ्तार डंपर रोड नंबर 14 से लोहा मंडी पेट्रोल पंप की दिशा में जाते हुए कई वाहनों से टकरा गया। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था और नियंत्रण खो बैठा था।
डंपर की रफ्तार ने मचाई तबाही
पहले डंपर ने एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। भागने के दौरान चालक ने वाहन की स्पीड और बढ़ा दी और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों व बाइक सवारों को भी रौंद दिया। अंततः डंपर दिल्ली-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक ट्रेलर ट्रक और कार से टकराकर रुक गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और शवों को निकालने में रेस्क्यू टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
प्रशासन अलर्ट, जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू
हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग ने इलाके में सघन जांच शुरू कर दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले किसी भी अधिकारी या चालक को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ करने और निगरानी बढ़ाने के लिए एक नया रोड सेफ्टी प्लान लागू किया जाएगा।
You may also like

क्या तुम $%#@ करोगी, इस टीवी एक्ट्रेस को मनचले ने भेजे न्यूड फोटो-वीडियो, पुलिस ने फिर ऐसे सिखाया सबक

बिहार में इस सर्वे ने सभी को चौंकाया : एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर डाले जाएंगे वोट, कब आएंगे नतीजे?

Ashok Chandna ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो

शिक्षा आत्मनिर्भर बनने के साथ विनम्र रहना और देश के विकास में योगदान देना सिखाती है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू




