पहलगाम आतंकी हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। पन्नू ने कहा कि वह भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला करने नहीं देगा। इसके साथ ही उसने यह भी दावा किया कि भारत में पाकिस्तान से लड़ने की हिम्मत नहीं है। यह बयान उस समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान को संदेह है कि भारत उस पर हमला कर सकता है।
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने कहा, "हम भारतीय सेना को पंजाब से गुजरने की अनुमति नहीं देंगे ताकि वे पाकिस्तान पर हमला कर सकें।" पन्नू ने आगे कहा, "भारत में पाकिस्तान से लड़ने का साहस नहीं है। हम 2 करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।" उसने भारत पर आरोप लगाया कि वहां सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है। साथ ही उसने कहा, "अब समय बदल चुका है, यह 2025 है, न कि 1965 या 1971।"
'जो हमला करता है, उसका अंजाम बुरा होता है': पन्नू
अपने बयान में पन्नू ने पाकिस्तान को पवित्रता का प्रतीक बताया और कहा कि पाकिस्तान की परंपरा है कि वह कभी भी हमला शुरू नहीं करता। उसने चेतावनी दी, "जो भी हमला करता है, उसका अंत बुरा होता है—चाहे वह इंदिरा गांधी हों, नरेंद्र मोदी हों या अमित शाह।" साथ ही पन्नू ने यह भी कहा कि वह मोदी, डोभाल, अमित शाह और जयशंकर को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सजा दिलवाएगा। उसने आरोप लगाया कि भारत ने पहलगाम में अपने ही हिंदुओं को राजनीतिक फायदे के लिए मारा।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि आतंकियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े उसके समूह 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला करने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
You may also like
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
दोस्ती जारी रहेगी : पुतिन ने रूस में सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग उन को कहा 'शुक्रिया'
29 अप्रैल से शुरू होगा अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी लेगी हिस्सा
Oppo Reno 14 Camera Design and Button Layout Leaked: iPhone-Inspired Look Revealed
'ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट गंभीर विषय', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस