प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरी तरह नाकाम करार दिया। तेजस्वी ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंद के दौरान उन्होंने गुंडागर्दी की और जनता को परेशान करने का काम किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पंचायत तो दूर, एक वार्ड तक बंद कराने में नाकाम रही। उन्होंने व्यंग्य किया कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए लोग भाड़े पर बुलाए जाते हैं, वैसे ही बिहार बंद के लिए भी भाजपाइयों को ऐसा करना चाहिए था।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाली भाजपा ने बिहार बंद के नाम पर अराजकता फैलाई। इनके गुंडों ने खुलेआम महिलाओं पर हाथ उठाया, शिक्षिकाओं से मारपीट की, गर्भवती महिलाओं को रास्ते में रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं से बदसलूकी की, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस रोक दी और यहां तक कि शहीद परिवारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इसके बावजूद यह बंद एक वार्ड तक सफल नहीं हो सका।”
प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि जैसे उनकी रैलियों में पुलिस और प्रशासन को दबाव में लेकर भीड़ जुटाई जाती है, वैसे ही अगर बिहार बंद के लिए पुलिस को आदेश दिया गया होता तो शायद सड़कों पर ट्रैफिक अपने आप रुक जाता। उन्होंने आगे कहा, “गुजरात से आए मोदी जी ने केवल वोट की राजनीति के लिए बिहारियों को तकलीफ देने वाला यह फैसला लिया। आम लोगों की परेशानी और प्रदेश की बदनामी इनके लिए कोई मायने नहीं रखती।”
You may also like
भारत, चीन संबंधों को फिर से स्थापित कर रहे... लेकिन, अमेरिका की जगह क्यों नहीं ले सकते
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को घर के कौन से काम नहीं करनी चाहिए ? डॉक्टर से जानें
ट्रॉली में फंसे शव, बचाव कार्य कर रहे लोग; गुजरात में रोपवे गिरने के बाद ऐसे थे हालात; देखे VIDEO!
ZIM vs SL 2nd T20I: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का बड़ा T20I रिकॉर्ड
अभिषेक कुमार ने नहीं किया समर्थ जुरेल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, एक्टर ने ईशा मालवीय संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी