राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र ने शनिवार को चेतावनी दी है कि अरब सागर में एक अवदाब (Depression) और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) सक्रिय है। इन परिस्थितियों के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में 26-27 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की संभावना है।
26 से 28 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना
IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 26 से 28 अक्टूबर के बीच बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 27 और 28 अक्टूबर को दिख सकता है, जब आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी आशंका है। हालांकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्यतः शुष्क रहने और तापमान में खास बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है।
किसानों के लिए लाभ और संभावित नुकसान
हल्की बारिश रबी की फसलों जैसे गेहूं, जौ और सरसों के लिए मिट्टी में आवश्यक नमी प्रदान कर सकती है, जिससे किसानों को सिंचाई पर खर्च कम करने का लाभ मिलेगा। वहीं, यदि खरीफ की फसलें जैसे मक्का, धान, सोयाबीन, उड़द या मूंग काटकर खेतों या खुले में रखी हैं, तो बारिश से फसलें खराब होने और गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। कुछ देर से पक रही खरीफ फसलों में कीटों का प्रकोप या सड़न की समस्या भी बढ़ सकती है।
तापमान का हाल: बाड़मेर सबसे गर्म, सीकर सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में मौसम अधिकांश हिस्सों में शुष्क रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
राजस्थान के लोगों को आगामी दो-तीन दिनों में हल्की बारिश और बदलते मौसम के अनुसार सतर्क रहने की सलाह दी गई है। किसान और आम जनता दोनों को मौसम अपडेट पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होगा।
You may also like

जब सतीश शाह के फैन ने पार की बदतमीजी की हद, OT मैं मौत से लड़ रही थीं पत्नी और कर रहा था मसखरी, पड़ जाता थप्पड़

CTET 2026: Central Teacher Eligibility Test Date Announced

50 या 60 नहीं...सिर्फ 2 जिलों का है यह राज्य, खूबसूरत नजारों के लिए दौड़े चले आते हैं लोग

11 साल में डबल से भी ज्यादा... देश में मेडिकल कॉलेजों को लेकर जेपी नड्डा ने कह दी बड़ी बात

चीन ने 25 अक्टूबर को थाईवान की बहाली स्मृति दिवस निर्धारित किया




