Next Story
Newszop

घरेलू जुगाड़! बिना रिमूवर ऐसे नैचुरली तरीके से हटाए नेल पेंट, नाखूनों को नहीं होगा नुकसान

Send Push

अगर आपके घर में नेल पेंट रिमूवर खत्म हो गया है और आपको किसी पार्टी या इवेंट में जाना है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पुराने नेल पेंट को हटा सकते हैं। ये नुस्खे घर में मौजूद सामान से किए जा सकते हैं और यह आपके नेल्स को नुकसान भी नहीं पहुंचाते।

टूथपेस्ट

- सबसे पहले, एक कॉटन बॉल पर या अपने नाखूनों के ऊपर थोड़ी सी टूथपेस्ट लगाएं।
- अब, नेल फाइलर की मदद से धीरे-धीरे हर नाखून पर लगे नेल पेंट को रगड़कर हटा लें।


- इसके बाद, हाथों को अच्छे से धो लें और चेक करें कि कहीं नेल पेंट का कोई हिस्सा छूट तो नहीं गया। यदि ऐसा हो, तो इस प्रोसेस को दोहराएं।

हैंड सेनेटाइजर

- इसमें मौजूद अल्कोहल नेल पेंट निकालने के लिए एक प्रभावी सॉल्वेंट है।
- सबसे पहले, अपनी उंगलियों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में डुबोकर रखें, ताकि नाखूनों पर लगे पेंट को नरम किया जा सके।
- अब एक कॉटन बॉल पर सेनेटाइजर डालें और इसे सभी नेल पेंट लगे नाखूनों पर घुमाते हुए लगाएं।
- इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक कि पूरा कलर हट न जाए।

ऑरेंज जूस और विनेगर


- इन दोनों की थोड़ी-थोडी मात्रा लेकर एक बाउल में मिक्स कर लें।
- अब एक कॉटन बॉल पर इस घोल को लें और नेल्स के ऊपर 10-15 मिनट तक लगाए रखें।
- जब आप देखें कि नेल पेंट सॉफ्ट होने लगा है तो कॉटन बॉल की मदद से हर नाखून के ऊपर हल्के हाथों से रगड़ें। जरूरत पड़ने पर इस प्रोसेस को फिर दोहराएं।

हेयर स्प्रे

- अल्कोहल कंटेंट वाले हेयर स्प्रे को आप एक अच्छे नेल पेंट रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बस अपने नेल्स के ऊपर इसे स्प्रे करना है और पेंट लगे हर नाखून के ऊपर कॉटन बॉल से हल्के हाथों से पोंछना है।

बेकिंग सोडा

- इसका इस्तेमाल घर में काफी सारी चीजों की सफाई के लिए होता है।
- नेल पेंट हटाने के लिए एक गीले कपड़े के ऊपर बेकिंग सोडा को छिड़कें और फिर इस कपड़े से नेल्स के ऊपर धीरे-धीरे रब करें।
- इसमें थोड़ा लंबा वक्त लग सकता है।

नींबू का रस

- गुनगुने पानी के बाउल में हल्का सा साबुन डालकर अपनी उंगलियों को कुछ देर के लिए डुबोकर रखें।
- अब एक नींबू काटकर उसका रस अपने नाखूनों पर निचोड़ दें, ताकि नेल पेंट आसानी से हट सके।
- इसके बाद, कॉटन पैड या पेपर टॉवेल की मदद से नेल पेंट को धीरे-धीरे पोछें।
- उंगलियों को अच्छे से धो लें और जरूरत पड़ने पर इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।
- ध्यान रखें, अगर आपके नाखूनों के आस-पास कोई चोट या खरोंच है, तो इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे जलन हो सकती है।

ये नेल पेंट रिमूवर हैं सेफ

- बाजार में मौजूद ऐसे नेल पेंट रिमूवर लें जो एसेंशियल ऑयल युक्त हो।
- उसमें विटामिन ए, सी और ई जैसे पोषक तत्व हों।
- इससे आपके नाखूनों को पोषण मिलेगा और वे लंबे समय तक खूबसूरत व हेल्दी बने रहेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now