दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है की हर महीने की 1 तारीख को सरकार कई नियम बदलती हैं, जिनमें बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, पेंशन स्कीम, रेलवे बुकिंग, एलपीजी की कीमत और ऑनलाइन गेमिंग में कई महत्वपूर्ण नियम और पॉलिसी शामिल होती हैं, ऐसे ही 1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव हुए हैं, इन अपडेट का मकसद यूजर एक्सपीरियंस में सुधार करना, सुरक्षा मजबूत करना और ग्राहकों और हितधारकों को अधिक लचीलापन देना है। आइए जानते हैं बदलें हुए नियमों के बारे में-
बैंकिंग और लोन इंटरेस्ट रेट में सुधार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को लोन पर फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट तय करने की आज़ादी दी है।
फ्लोटिंग रेट एक ऐसा इंटरेस्ट रेट है जो मार्केट की स्थिति या संबंधित इंडेक्स के आधार पर बदलता रहता है।
1 अक्टूबर से बैंक मौजूदा लोन पर ग्राहकों को फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट से फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट में बदलने का विकल्प भी दे सकेंगे।

यूपीआई पेमेंट के नियमों में बड़े बदलाव
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर पीयर-टू-पीयर 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' (पुल ट्रांजैक्शन) फीचर बंद कर दिया है।
इसका मतलब है कि अब यूजर्स PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप पर 'रिक्वेस्ट मनी' ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
अब केवल डायरेक्ट 'पश' ट्रांसफर की अनुमति होगी।
इसका मकसद डिजिटल पेमेंट में सुरक्षा बढ़ाना और ऑनलाइन धोखाधड़ी कम करना है।
पेंशन स्कीम में अपडेट
सरकारी कर्मचारियों को 30 सितंबर 2025 तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के बीच स्विच करने का मौका था।
इस तारीख के बाद दोनों स्कीमों के बीच स्विच करने की अनुमति नहीं होगी।
गैर-सरकारी NPS सब्सक्राइबर अब मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) के तहत अपने पेंशन योगदान का 100% इक्विटी-लिंक्ड स्कीमों में निवेश कर सकते हैं (पहले की लिमिट 75% थी)।

PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) की फीस में बदलाव:
सरकारी कर्मचारी: ई-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपये।
प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के सब्सक्राइबर की फीस अलग हो सकती है।
ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम
1 अक्टूबर से, इंडियन रेलवे आरक्षित सामान्य टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता देगा।
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर बुकिंग विंडो खुलने के पहले 15 मिनट में केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही ये टिकट बुक कर सकेंगे।
इस बदलाव का मकसद टिकट के गलत इस्तेमाल को रोकना और बुकिंग को आसान बनाना है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
घरेलू एलपीजी की कीमतें नहीं बदलीं। हालांकि, 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर (19 kg) की कीमत ₹15 बढ़ गई है।
यह बदलाव ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हर महीने की जाने वाली कीमत में नियमित बदलाव का हिस्सा है।
You may also like
3 साल तक पुराने पीएफ खाते में जमा राशि को नए पीएफ खाते में ट्रांसफर नहीं करवाया, क्या अभी भी मिल सकता है पैसा?
अमित शाह ने जवानों के लिए मां दंतेश्वरी से की प्रार्थना, कहा- 31 मार्च तक देश को नक्सलवाद से कर देंगे मुक्त
तमिलनाडु वाली खांसी की दवा की जांच रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन, मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत की केंद्र कर रहा जांच
मॉयल ने इस वर्ष सितंबर में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन 1.52 लाख टन करवाया दर्ज
मुंबई : पीएमओ अधिकारी बनकर 74 लाख की ठगी, ठेकेदार गिरफ्तार