मुरादाबाद, 20 अगस्त . उत्तराखंड में Chief Minister पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने धर्मांतरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए कानून को और सख्त बना दिया है. अब अगर कोई डिजिटल माध्यम से भी किसी का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान होगा. इसके लिए ‘उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध संशोधन विधेयक’ विधानसभा में पेश कर दिया गया है.
इस मुद्दे पर यूपी के मुरादाबाद से मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मौलाना दानिश कादरी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने के साथ बातचीत में कहा, “पहले ये समझना जरूरी है कि धर्मांतरण आखिर है क्या? अगर कोई मुसलमान हिंदू धर्म अपनाना चाहता है, तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए. ठीक वैसे ही अगर कोई गैर-मुस्लिम व्यक्ति चाहे हिंदू हो, सिख हो या ईसाई, अगर वह स्वेच्छा से इस्लाम अपनाता है, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
मौलाना कादरी ने आगे कहा कि जबरन या धोखे से धर्म बदलवाना बिल्कुल गलत है, और जो ऐसा करता है, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए, चाहे वो किसी भी धर्म का हो. धर्म आस्था की बात है और यह पूरी तरह व्यक्तिगत फैसला होता है, इसमें कोई दबाव नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा, “धर्म कपड़े की तरह नहीं कि आज ये पसंद नहीं आया तो बदल लिया. यह दिल का मामला है. कोई इस्लाम जानना चाहता है, तो उसे जानकारी देना धर्मांतरण नहीं है.”
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी इस विधेयक पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “सीएम धामी एक सीरीज में काम कर रहे हैं. पहले उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा से जबरन पास कराया, फिर मदरसा बोर्ड को खत्म करके नया अल्पसंख्यक शिक्षक संस्थान लाने की घोषणा की, और अब धर्मांतरण पर नया कानून ला रहे हैं. ये सब कुछ हिन्दुत्ववादी सोच के तहत किया जा रहा है.”
मौलाना रजवी ने कहा कि केवल कानून बनाकर, या कागज काले करके समस्या का हल नहीं होगा. मसला तब हल होगा जब सबको बराबरी का दर्जा मिलेगा, सबके साथ न्याय होगा. देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने के बजाय, शिक्षा और विकास सबके लिए एक समान होना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मजहब की बुनियादों पर तफरीक पैदा कर देना या लोगों को तोड़ देना, ऐसे लोगों को दुनिया माफ नहीं करेगी.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
मप्रः राज्य सरकार का हुआ धार का ऐतिहासिक इमामबाड़ा, ताजिया कमेटी के कब्जे से कराया मुक्त
Weapons: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जो 100 मिलियन डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के लिए तैयार है