New Delhi, 23 सितंबर . केंद्र Government की तरफ से GST स्लैब में किए गए सुधार के बाद BJP MP प्रवीण खंडेलवाल Tuesday को फतेहपुरी की कपड़ा मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों से बात की और उनसे GST सुधार के कदम के बारे में पूछा. दुकानदारों ने भी Government के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया और इसे अपने हित में बताया.
साथ ही, BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने 400 से अधिक उत्पादों को 18 फीसद के टैक्स स्लैब से बाहर निकालकर 5 फीसद के टैक्स स्लैब में दर्ज किया. इससे जहां उत्पादकों की उत्पादन लागत कम होगी, तो वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के बीच वस्तुओं की मांग भी बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि मैं खुद बाजार आया और व्यापारियों से मिला. Government की तरफ से GST स्लैब में सुधार के बाद दुकानदारों में उत्साह है. इसके अलावा, ग्राहकों में भी उत्साह है. वे भी वस्तुओं को खरीदने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके लिए हमें Government के इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली Government की तरफ से लाउडस्पीकर की समय सीमा बढ़ाए जाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली Government के इस फैसले का स्वागत करते हैं. इससे लोग और ज्यादा उत्साह से त्योहार मना पाएंगे, जो मैं समझता हूं कि हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है.
साथ ही, ग्राहकों ने भी सांसद प्रवीण खंडेलवाल के बाजार में आने का स्वागत किया. ग्राहक अनिल जैन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सांसद प्रवीण खंडेलवाल हमारे बीच आए. उन्होंने व्यापारियों से केंद्र Government की तरफ से GST सुधार के संबंध में लिए गए फैसलों के बारे में जानने की कोशिश की. सभी दुकानदारों ने Government के इस फैसले का स्वागत किया. केंद्र Government ने 400 आइटम में से किसी में टैक्स घटाया, तो किसी में बढ़ाया, तो मैं समझता हूं कि यह कोई छोटा-मोटा सुधार नहीं है. इसका लाभ निश्चित तौर पर लोगों और हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा.
वहीं, कपड़ा व्यापारी संदीप ने केंद्र Government की तरफ से GST स्लैब में किए गए सुधार की तारीफ की और कहा कि इससे हम सभी लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. पहले ग्राहकों को जिन उत्पादों में 15 फीसद GST देनी होती थी, अब उन्हें उन उत्पादों में सिर्फ 5 फीसद ही GST देना होगा. उन्होंने बताया कि सांसद ने उनसे पूछा कि केंद्र Government की तरफ से GST टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव के बाद उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
घर बैठे चॉकलेट पैकिंग से कमाएं 28,000 तक, शुरू करें आज ही!
संघ के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का आह्वान
पहले बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क.` फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
देहरादून के परेड ग्राउंड में 121 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, मुख्यमंत्री धामी ने श्रीराम के चरित्र पर डाला प्रकाश
आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन, उदित राज हासिल करना चाहते हैं सस्ती लोकप्रियता : तरुण चुघ