टीटागढ़ (पश्चिम बंगाल), 4 मई . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर विपक्ष ने निशाना साधा है. उसने स्थिति सामान्य होने के बाद हिंसा प्रभावित इलाके में जाने पर उनकी आलोचना की है. तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही विरोध करने का रह गया है.
सोमनाथ श्याम ने ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर विपक्ष के विरोध को लेकर कहा, “विपक्ष को विरोध करना ही है. विरोध करने वालों में भी मुख्य रूप से शुभेंदु अधिकारी हैं, जिनका तृणमूल में पालन-पोषण हुआ है और अब दूसरी जगह जाकर वह विरोध कर रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार का पूरा वजूद तृणमूल कांग्रेस का था, लेकिन आज अपने मकसद को सिद्ध करने के लिए वह दूसरी पार्टी में जाकर बैठ गए हैं. ऐसे में हमारे मुख्यमंत्री के बारे में बोलने के लिए उनका कोई कद नहीं है. उन्हें अपने दल के बारे में सोचना चाहिए.”
पश्चिम बंगाल के दीघा में नए बने जगन्नाथ मंदिर को ‘जगन्नाथ धाम’ कहने को लेकर हो रहे विवाद और भगवान की मूर्ति की जांच के मसले पर उन्होंने कहा, “विरोधियों का काम ही विरोध करना है. हम सिर्फ यह जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ का मंदिर पुरी में था, जो अब पश्चिम बंगाल के दीघा में भी हो गया है. ऐसी बातें करना सही नहीं है. मंदिर किस ईंट और सीमेंट से बना है, यह देखने का काम नहीं है. हमारे दिलों में भगवान हैं और उनके प्रति हमारी श्रद्धा है.”
सिंधु जल संधि के खत्म होने पर भारत पर हमला करने की पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की धमकी पर टीएमसी विधायक ने तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तान हमला करेगा या भारत हमला करेगा? भारत अगर सिर्फ हमला बोल दे, उतने भर से पाकिस्तान खत्म हो जाएगा. इसलिए, ऐसी गीदड़ भभकियां नहीं देनी चाहिए.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पुराने एक रुपये के नोट की बढ़ती कीमत: जानें कैसे बन सकते हैं लखपति
हाउस अरेस्ट शो हुआ बंद, गहना बोली - जब रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा कपड़े उतारे...
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती 〥
इस फसल को कहा जाता है किसानों का ATM.. मात्र 30 दिनों में हो जाती है तैयार.. कम लागत में होती है बंपर कमाई 〥
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 〥