New Delhi, 16 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 से 21 नवंबर तक विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल 2025 का आयोजन होगा. इसमें दुनिया के शीर्ष मुक्केबाज नजर आएंगे.
India में पहली बार आयोजित सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में 2025 में अलग-अलग चरण में जीत दर्ज करने वाले विजेताओं सहित शीर्ष मुक्केबाज एक मंच पर विश्व मुक्केबाजी कप ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे. 10 भार वर्ग में होने वाली प्रतिस्पर्धा में महिला और पुरुष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल की मेजबानी यह दर्शाती है कि भारतीय मुक्केबाजी न केवल प्रदर्शन के मामले में, बल्कि विश्व स्तरीय आयोजनों को आयोजित करने की हमारी क्षमता में भी प्रगति कर चुकी है. India 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने वाला है और 2036 में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की आकांक्षा रखता है, यह उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.”
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, हमने ऐसी प्रणालियां विकसित की हैं जिनसे लगातार अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता तैयार होते रहे हैं, और यह टूर्नामेंट हमें अपनी धरती पर उस प्रगति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. यह हमारे और हमारे मुक्केबाजों दोनों के लिए एक निर्णायक क्षण है.”
पहले 2024 संस्करण की सफलता के आधार पर—जिसमें इंग्लैंड, अमेरिका और मंगोलिया में चरण आयोजित किए गए थे, और उसके बाद इंग्लैंड में फाइनल आयोजित किए गए थे—India इस वर्ष के फाइनल में चार स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य सहित 17 पदकों के साथ वैश्विक पदक तालिका में शीर्ष पांच में स्थान पर है.
2025 विश्व मुक्केबाजी कप का पहला चरण ब्राजील के फोज डू इगुआकु में आयोजित हुआ, जहां भारतीय पुरुष दल ने छह पदक जीते, जिनमें से सबसे खास 70 किग्रा वर्ग में हितेश गुलिया का स्वर्ण पदक रहा. अभिनाश जामवाल (65 किग्रा) ने रजत पदक जीता, जबकि जदुमणि सिंह (50 किग्रा), मनीष राठौर (55 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा), और विशाल (90 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.
कप का दूसरा चरण पोलैंड में आयोजित किया गया, जबकि तीसरा चरण कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित किया गया, जहां India की शीर्ष राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया. साक्षी चौधरी (54 किग्रा), जैस्मीन लैम्बोरिया (57 किग्रा), और नुपुर श्योराण (80+ किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचा दिया, जबकि अनुभवी पूजा रानी (80 किग्रा) और उभरती हुई स्टार मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) ने रजत पदक जीता. संजू खत्री (60 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.
पुरुष वर्ग में, हितेश और अभिनाश ने विश्व मुक्केबाजी कप में रजत पदक जीता. जुगनू अहलावत ने रजत पदक के साथ पोडियम स्थान हासिल किया. निखिल दुबे (75 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (90+ किग्रा) ने एक-एक कांस्य पदक जीता.
ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में भारतीय मुक्केबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
–
पीएके
You may also like
जीएसटी कटौती का असर! रायपुर के दुकानदार बोले बिक्री हुई दोगुनी
दिल्ली: फर्जी नो एंट्री परमिट रैकेट का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार
हजारों की भीड़ के सामने अदा शर्मा ने किया 'विष्णु सहस्रनाम' का पाठ, गदगद हुए फैंस
कार्टून: सब्सक्राइबर्स वाले नेता
गाजियाबाद : साहिबाबाद मंडी में 650 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला