New Delhi, 22 अक्टूबर . Union Minister हरदीप सिंह पुरी के परिवार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पिछले तीन सौ वर्षों से उनके पास सुरक्षित रखे गए श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के ‘जोरे साहिब’ को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया. इसे लेकर Prime Minister Narendra Modi ने अपील की है कि पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं.
पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Union Minister हरदीप सिंह पुरी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि गुरु चरण यात्रा श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के महान आदर्शों से हमारा जुड़ाव और गहरा करे, यही कामना है. मैं उन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं, जहां यह यात्रा जाएगी कि वे पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं.
इससे पहले Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर कर कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक, दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहिब ‘चरण सुहावा’ 300 से अधिक वर्षों से हमारे परिवार के पास है. आज, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि मेरा परिवार पवित्र अवशेषों की अभिरक्षा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप रहा है. 22 अक्टूबर को गुरुद्वारा मोती बाग में एक विशेष कीर्तन समागम आयोजित किया जाएगा जहां भक्त पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन कर सकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद पवित्र जोड़े साहिब को गुरु चरण यात्रा में ले जाया जाएगा और तख्त श्री Patna साहिब में दशम पिता के जन्मस्थान पर स्थायी रूप से स्थापित किया जाएगा, जहां भक्त अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे.
हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि गुरु चरण यात्रा 23 अक्टूबर को गुरुद्वारा मोती बाग से शुरू होगी और रात तक फरीदाबाद पहुंचेगी. 24 अक्टूबर को यह फरीदाबाद से आगरा, 25 अक्टूबर को बरेली, 26 नवंबर को महंगापुर, 27 नवंबर को Lucknow, 28 नवंबर को Kanpur, 29 नवंबर को प्रयागराज, 30 नवंबर को वाराणसी से सासाराम, 31 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग, Patna साहिब पहुंचेगी और 1 नवंबर की सुबह तख्त श्री Patna साहिब पहुंचेगी, जो यात्रा का समापन होगा.
–
डीकेपी/
You may also like

RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे ने निकाली 12वीं पास के लिए एनटीपीसी भर्ती, 3000+ पदों के लिए इस दिन से भरें फॉर्म

आईटीबीपी का 64वां स्थापना दिवस, अमित शाह और मनोज सिन्हा ने दीं शुभकामनाएं

इसराइल के मंत्री ने कहा- 'सऊदी के लोग ऊंट की सवारी करें', विवाद के बाद मांगी माफ़ी

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी की शुरुआत से पहले बारिश की दस्तक, IMD ने जारी किया 4 दिन का अलर्ट

Investment Tips: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कैसे पांच साल में ₹31 करोड़ का फंड बनाया, सीए से समझिए निवेश की रणनीति




