इंफाल, 4 अक्टूबर . मणिपुर के इंफाल हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपनी सतर्कता से बड़ी कामयाबी हासिल की है. Friday को घरेलू उड़ान से दिल्ली जाने वाले दो यात्रियों के सामान से 21.36 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया. दोनों यात्रियों को हिरासत में लेने के बाद स्थानीय Police के हवाले कर दिया गया.
सीआईएसएफ की टीम ने नियमित जांच के दौरान एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (एक्स-बीआईएस) के जरिए संदिग्ध सामान का पता लगाया. इंफाल के बीरेन सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात कर्मियों ने दो यात्रियों के बैग में असामान्य वस्तु देखी.
इसके बाद दोनों को सामान की गहन जांच के लिए अलग किया गया. जांच में उनके बैग से 21.36 किलो नशीला पदार्थ मिला. सीआईएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों और उनके सामान को जब्त कर लिया. दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए इंफाल Police को सौंप दिया गया.
Police ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध पदार्थ की पुष्टि के लिए उसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह नशीला पदार्थ अवैध रूप से दिल्ली लाया जा रहा था. यात्रियों की पहचान और उनके इरादों के बारे में Police गहन जांच कर रही है. मणिपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी एक गंभीर समस्या रही है और इस तरह की कार्रवाइयां इसे रोकने में महत्वपूर्ण हैं.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम हवाई अड्डों की सुरक्षा और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान में पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, “हमारी सतर्कता और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ऐसी गतिविधियों को रोका जा सकता है. यह कार्रवाई नशीले पदार्थों के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है. मणिपुर Police और सीआईएसएफ इस मामले में संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.”
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्य और सप्लायरों का पता लगाया जा सके. इंफाल हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच में अन्य संदिग्ध वस्तुओं की तलाश जारी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल
नायब सैनी सरकार की सालगिरह पर हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
बिहार : स्वयं सहायता भत्ता योजना को छात्रों ने सराहा, बोले- आगे की पढ़ाई होगी आसान
गधे से सीख लो ये 3 बातें,` हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी