Next Story
Newszop

आईएफएफएम 2025: मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना और शर्मिला के बीच 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड का मुकाबला

Send Push

Mumbai , 14 जुलाई . इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर को ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए नॉमिनेशन मिला है. इन चारों को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए चुना गया है.

वहीं ‘बेस्ट फिल्म’ की दौड़ में ‘होमबाउंड’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘एल2: एम्पुरान’, ‘महाराज’, ‘मेयाझगन’, ‘स्त्री 2’, और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ शामिल हैं. इन फिल्मों को उनकी कहानी, अभिनय, निर्देशन आदि के आधार पर नामांकित किया गया है.

‘बेस्ट एक्टर’ (मेल) के अवॉर्ड के लिए अभिषेक बच्चन, आदर्श गौरव, गुगुन किपगेन, ईशान खट्टर, जुनैद खान, मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, विशाल जेठवा जैसे नामों के बीच मुकाबला हैं. वहीं ‘बेस्ट एक्टर’ (फीमेल) के लिए अंजलि शिवरामन, भनिता दास, गीता कैलासम, करीना कपूर खान, शामला हमजा, शर्मिला टैगोर, श्रद्धा कपूर और तिलोत्तमा शोम के बीच प्रतिस्पर्धा हैं.

वहीं ‘बेस्ट डायरेक्टर’ अवॉर्ड के लिए जिन नामों को नामांकित किया गया है, उनमें अरण्य सहाय, लक्ष्मीप्रिया देवी, नीरज घेवन, ओनिर, रीमा कागती, रीमा दास, वर्षा भरत और विपिन राधाकृष्णन का नाम शामिल हैं. इन सभी ने इस साल कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज़ डायरेक्ट की हैं, और अब ये ‘बेस्ट डायरेक्टर’ के टाइटल के लिए मुकाबले में हैं.

‘बेस्ट वेब सीरीज’ कैटेगिरी के लिए, ‘ब्लैक वारंट’, ‘ग्यारह ग्यारह’, ‘खौफ’, ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’, ‘मनोरथंगल’, ‘पाताल लोक सीजन 2’, ‘थलेवाट्टम पालम’, और ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ दावेदार हैं.

आईएफएफएम 2025 फेस्टिवल 14 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा. इस फेस्टिवल में जो अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, उनके विजेताओं को एक खास जूरी चुनेगी. इस जूरी में फिल्म ‘लॉयन’ के डायरेक्टर गार्थ डेविस और फिल्म प्रोड्यूसर नाडिया टैस शामिल हैं.

वेब सीरीज में ‘बेस्ट एक्टर्स’ (मेल और फीमेल) के दावेदारों की बात करें तो फीमेल में अनन्या पांडे, मोनिका पंवार, निमिषा सजयन, पार्वती थिरुवोथु, रसिका दुग्गल, शबाना आजमी और तिलोत्तमा शोम शामिल हैं. वहीं मेल कलाकारों में अभिषेक कुमार, अली फजल, जयदीप अहलावत, जितेंद्र कुमार, ममूटी, मानव कौल और जहान कपूर शामिल हैं.

इस फेस्टिवल में गुरु दत्त की विरासत का जश्न मनाते हुए उनकी दो हिट फिल्में ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ को दिखाया जाएगा.

पीके/केआर

The post आईएफएफएम 2025: मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना और शर्मिला के बीच ‘बेस्ट एक्टर’ अवॉर्ड का मुकाबला first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now