तिरुवनंतपुरम, 1 सितंबर . त्रिशूर टाइटंस ने अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ केरल क्रिकेट लीग 2025 के 23वें मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अलेप्पी रिपल्स ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए.
इस टीम ने पहली गेंद पर ही कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का विकेट गंवा दिया था. यहां से अभिषेक नायर ने जलज सक्सेना के साथ दूसरे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की, लेकिन अभिषेक का विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा गई.
अभिषेक नायर ने 17 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली, जबकि श्रीरूप एमपी ने 24 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इनके अलावा, अक्षय टीके ने 38 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 49 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से सिबिन गिरीश ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि विनोद कुमार ने दो सफलताएं हासिल कीं.
इसके जवाब में त्रिशूर टाइटंस ने 19.2 ओवरों में मुकाबला जीत लिया. टीम 65 के स्कोर तक इमरान (6), आनंद कृष्णन (0) और रोहित केआर (30) का विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से कप्तान शॉन रोजर ने अक्षय मनोहर के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया.
अक्षय 20 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान रोजर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 50 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से मोहम्मद नाजिल ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि जलज सक्सेना ने दो शिकार किए. इनके अलावा श्रीरूप एमपी ने एक विकेट हासिल किया.
–
आरएसजी
You may also like
Health: सुबह के समय हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, बनायेंगे आयरन डोम
Rajasthan: सीएम शर्मा ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले को बताया ऐतिहासिक, पीएम और वित्त मंत्री का जताया आभार
एशिया कप 2025: बुमराह और कुलदीप को यूएई के खिलाफ आराम मिल सकता है
Health Tips- क्या आपको बार बार बुखार आता हैं, तो इन बीमारियों का हो सकता हैं खतरा