नई दिल्ली, 12 अप्रैल . मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया. व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई.
ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, ”81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में परेशानी आने की शिकायत की, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने ओवरऑल ऐप एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई.”
एक्स पर एक यूजर ने कहा, “क्या यह केवल मेरे साथ ही हुआ है या आपका व्हाट्सएप भी डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में बहुत समय लग रहा है.”
हालांकि, इस आउटेज को लेकर अभी तक व्हाट्सएप की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर भी इसी तरह के आउटेज की जानकारी दी.
एक यूजर ने पोस्ट किया, “अरे व्हाट्सएप, क्या ऐप डाउन है? मुझे मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है. क्या किसी और को ऐसी परेशानी हो रही है?”
इस साल फरवरी के आखिर में भी व्हाट्सएप को लेकर बड़े आउटेज को रिपोर्ट किया गया था, जिसकी वजह से दुनिया भर के यूजर्स ऐप का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
इससे पहले, शनिवार दोपहर को यूपीआई सर्विस के जरिए डिजिटल पेमेंट को लेकर भी इसी तरह की परेशानी आई थी. लोकप्रिय सर्विस यूपीआई पर आउटेज की वजह से देश भर में लाखों लोगों को परेशानी आई.
डिजिटल सर्विस को लेकर रुकावट लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर देखी गई, जिसकी वजह से खरीदारी से लेकर बिल पेमेंट और बिजनेस ट्रांजैक्शन बीच में ही अटक गए.
एनपीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एनपीसीआई को वर्तमान में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यूपीआई लेनदेन में बाधा आ रही है.”
एनपीसीआई की ओर से आगे कहा गया, “हम इस परेशानी को लेकर काम कर रहे हैं और आपको अपडेट करते रहेंगे. यूजर्स को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है.”
हालांकि, कुछ समय बाद यूपीआई सर्विस की परेशानी खत्म हो गई.
–
एसकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
दर्द से तड़पा दर्शक... Nicholas Pooran के महाभयंकर छक्के से फूटा गया फैनबॉय का सिर; देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पलटी पर्यटक बस, 31 यात्री घायल
आईपीएल के इतिहास में केकेआर-पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए हैं सबसे बड़े रन चेज
'98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हज़म नहीं हो रही' युवी ने ले लिए अभिषेक के मज़े
CM रेखा गुप्ता ने कट्टर सनातनी होते हुए भी पहले नियम को दिया सम्मान, सड़क से गायों को हटवाया, हाथ जोड़ कर दिखाई विनम्रता..